IND vs ENG: पुल शॉट पर छक्का कूटने की चाह में रोहित शर्मा ने किया सबको हैरान, देखें वीडियो

 
IND vs ENG: पुल शॉट पर छक्का कूटने की चाह में रोहित शर्मा ने किया सबको हैरान, देखें वीडियो

IND vs ENG: इग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्से मैच से पहले टीम इंडिया 24 जून से लीसेस्टरशर के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है. जहां इंडिया ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 246 रन बनाए हैं. इस मैच के पहले दिन जहां भारत के सीनियर बल्लेबाजों ने निराश किया तो वहीं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने नाबाद अर्धशतक लगाया.

इस मैच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो इंडिया की टीम कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक तेज शॉट पिच गेंद पर आउट होते हुए देखा जा सकता हैं. इस वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दिए जा रहा है. फैंस इसे हाथों -हाथ शेयर कर रहे हैं और जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (25) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रोहित लीसेस्टरशर के तेज गेंदबाज वॉकर की गेंद पर फुल शॉट खेलने गए और गेंद बल्ले से लगकर हवा में झूल गई जिसके बाद रोहित का कैच फील्डर ने पकड़ लिया और वो आउट हो गए.

https://twitter.com/leicsccc/status/1539923121901371393?s=20&t=zUODh6bguM-jARWYSu6i9Q

इस समय भारतीय टीम इग्लैंड के दौरे पर है. जहां टीम को इंग्लैंड के खिलाफ (ENG vs IND) 1 जुलाई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेलना है. 

ये भी पढ़ें : Rashid Khan ने फैंस को अजीब दास्तां सुनाकर कि फोटो खींचने की मांग, देखें मस्ती से भरपूर ये वीडियो

Tags

Share this story