IND vs ENG: रोहित शर्मा के आसान खेल ने टीम इंडिया को दिलाये मज़े, कप्तान विराट हँसकर हुए लोट-पोट
भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 अगस्त को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए सोमवार से नॉटिंघम में अभ्यास शुरू कर दिया है.
टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज की जमकर तैयारी कर रही है. इस दौरान टीम इंडिया के घाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक मजेदार खेल करवाया.
जिसमें टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, इस खेल में कप्तान विराट कोहली भी हिस्सा लेते नजर आए और साथ ही उन्होंने जमकर मस्ती भी की.
BCCI ने शेयर किया वीडियो
बीसीसीआई के आधिकारिक अकाउंट से इस फील्डिंग ड्रिल का एक वीडियो भी पोस्ट किया गया.वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया "रोहित शर्मा के अनोखे खेल की वजह से भारतीय खिलाड़ी हंसते हंसते बेहाल हो गए".
यह हैं रोहित शर्मा का अनोखा खेल
वीडियो में रोहित शर्मा शुरू में कहते हैं, 'यह बहुत आसान खेल है' इसमें एक खिलाड़ी टेनिस रैकेट से कॉस्को बॉल को हिट करता है और बाकी खिलाड़ी इसको कैच करने के लिए भागते हैं.
इस सेशन में टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी मस्ती मजाक करते नजर आ रहे हैं, कप्तान विराट कोहली को तो इतना मजा आया कि उनकी हंसी ही नहीं रुक रही थी.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI-
केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें: IND Vs ENG, पहले टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती हैं टीम इंडिया की प्लेइंग 11, विराट से रहेगी कप्तानी पारी की उम्मीद