IND vs ENG: पहले टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती हैं टीम इंडिया की प्लेइंग 11, विराट से रहेगी कप्तानी पारी की उम्मीद

 
IND vs ENG: पहले टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती हैं टीम इंडिया की प्लेइंग 11, विराट से रहेगी कप्तानी पारी की उम्मीद

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज कल से नॉटिंघम में होने जा रहा है.

पहला टेस्ट मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम जब इस साल फरवरी में भारत आई थी, तो टीम इंडिया ने उसे टेस्ट सीरीज में 3-1 से मात दी थी.

अब यह देखना दिलचस्प होगा की क्या भारत अपनी जीत के जुनून को बरकरार रखने में कामयाब हो पाएगा.

आइए एक नजर डालते हैं इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा.

कप्तान विराट से होगी काफी उम्मीदे

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोहली नंबर 4 पर बैटिंग करने उतरेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोहली शतक जड़कर आलोचकों का मुंह बंद करना चाहेंगे.

WhatsApp Group Join Now

पिछले 2 साल से शतक का सूखा झेल रहे विराट से उनके फैंस को शतक की उम्मीद होगी.

ओपनिंग बैट्समेन सम्भालेंगे कमान

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के चोटिल होने बाद टीम इंडिया अब नए ओपनर के साथ उतर सकती है.

हालांकि, रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए केएल राहुल को ओपनर के तौर पर देखा जा रहा है. केएल राहुल ने तीन दिवसीय अभ्यास में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था.

टीम में दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन पर फिलहाल विचार नहीं किया जा रहा है, जबकि पृथ्वी शॉ अभी टीम से नहीं जुड़ पाए हैं.

हनुमा विहारी ने पहले केवल एक बार ओपनिंग की है. ऐसे में हो सकता है कि केएल राहुल को रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा जाए.

गेंदबाज़ों पर भरोसा दिखाएगा मैनेजमेंट

ट्रेंट ब्रिज की पिच खेल से दो दिन पहले हरे रंग की दिख रही थी. मैच से पहले ज्यादा घास काटे जाने की उम्मीद नहीं है. ऐसे में टीम इंडिया चार तेज गेंदबाजों के साथ ही मैदान पर उतर सकती है.

हालाँकि दो स्पिनरों में से रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है जबकि रवींद्र जडेजा एक बेहतर बल्लेबाज हैं, लेकिन उनकी स्पिन इन परिस्थितियों में शायद उतनी उपयोगी साबित न हो. 

भारत की सम्भावित प्लेइंग XI-

केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह.

ये भी पढ़ें: IND Vs ENG, नॉटिंघम की टेस्ट पिच बढ़ा सकती हैं टीम इंडिया की मुश्किलें, देखें तस्वीर

Tags

Share this story