IND vs ENG Test: क्या Ravindra Jadeja दूसरे दिन बल्ले से गदर मचाते हुए बना डालेंगे ये अहम रिकॉर्ड ?

 
IND vs ENG Test: क्या Ravindra Jadeja दूसरे दिन बल्ले से गदर मचाते हुए बना डालेंगे ये अहम रिकॉर्ड ?

IND vs ENG Test: भारतीय टीम ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन नाजुक हालत से उबरते हुए स्टंप तक 7 विकेट खोकर 338 रन बना लिए हैं. जहां इंग्लैंड के लिये जेम्स एंडरसन ने तीन और मैथ्यू पोट्स ने दो विकेट लिए तो वहीं इस मैच में भारत के लिए भी ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का जलवा देखने को मिला.

इस मैच में पंत ने शानदार शतक (146) लगाया तो वहीं अभी रवींद्र जडेजा 83 रन के स्कोर पर क्रीज पर डाटे हुए हैं. अब दूसरे दिन की शुरूआत पर जडेजा के पास शतक बनाने और टीम को 400 के पार पहुंचाने का अच्छा मौका होगा. पहली पारी में भारतीय टीम अगर 400 रन करती है तो ये एक अच्छा टोटल होगा.

WhatsApp Group Join Now

इस मैच में रविंद जड़ेजा तब बैटिंग करने आए जब भारतीय टीम ने 98 रन पर अपने 5 बल्लेबाजों को खो दिया था. जडेजा ने पंत के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी की. जिसकी बदौलत भारत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कायम रहा.

IND vs ENG Test:

https://twitter.com/BCCI/status/1542911342100840450?s=20&t=YlSJjHQlVMwmLiZbkDJVSw

इस मैच में रविंद्र जड़ेजा ने 163 गेंदों का अब तक सामना किया है. जिसमें उन्होंने नाबाद 83 रन बनाए हैं. इस पारी के दौरान जड़ेजा ने 10 चौके भी लगाए हैं. जड़ेजा के बल्ले से अभी तक कोई भी छक्का नहीं निकला है. अब दूसरे दिन जड़ेजा के बल्ले से छक्कों के साथ-साथ फैंस ताबड़तोड रनों की बरसात भी देखना चाहेंगे.

IND vs ENG Test: क्या Ravindra Jadeja दूसरे दिन बल्ले से गदर मचाते हुए बना डालेंगे ये अहम रिकॉर्ड ?

जड़ेजा की बदौलत भारत ने पहले सत्र में लचर प्रदर्शन के बाद दूसरे और तीसरे सत्र में मजबूती पकड़ी. जड़ेजा और पंत ने मिलकर दूसरे सत्र में 23 से अधिक ओवर में 121 रन बने और तीसरे अंतिम सत्र में 164 रन जोड़कर टीम को बेहद मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया है. अब जडेजा और शमी बतौर बल्लेबाज दूसरे दिन पारी की शुरुआत करेंगे.

ये भी पढ़ें : Viral Video: Dale Steyn ने गेंदबाजी छोड़ रग्बी प्लेयर के साथ पिच पर ली सेल्फी, वीडियो देख फैंस बोले छोटे बच्चे हो क्या..

Tags

Share this story