IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (England Tour Of India) कल से टेस्ट मैचों की शुरुआत करेगी. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा. जहाँ भारत डब्ल्यूटीसी (WTC) के दूसरे चक्र में पहला सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा, वही कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए पहला टेस्ट मैच काफी खास है.
भारतीय कप्तान का हालिया फॉर्म औसत दर्जे का रहा है, लेकिन इस सीरीज में वह बेहतर प्रदर्शन करके भारत को 13 साल बाद इंग्लैंड में जीत दिला सकते हैं. बता दें कि इससे पहले भारत ने पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में इंग्लिश कंडीशन में सीरीज जीत दर्ज की थी. तब भारत ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में अंग्रेजों को 1-0 से परास्त किया था.
निशाने पर होगा पोंटिंग का ये बड़ा रिकॉर्ड
इसके अलावा यदि विराट का बल्ला अंग्रेजों के खिलाफ चला, तो वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का विश्व रिकॉर्ड तोड़ देंगे. पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में बतौर कप्तान 41 शतक लगाए हैं. वही कोहली के नाम भी कप्तानी के बाद 41 अंतराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं. ऐसे में अगर विराट ने नॉटिंघम टेस्ट मैच में अंग्रेजों पर धावा बोला, तो वह पोंटिंग को अंतराष्ट्रीय शतकों के मामले में पछाड़कर एक विश्व कीर्तिमान स्थापित करेंगे.
दो सालों से विराट के बल्ले से नहीं निकले हैं रन

हालांकि, विराट पिछले दो सालों से बल्ले से खास कमाल नहीं कर सके हैं. वह विदेशी धरती पर 2019 के बाद से ही रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कोहली ने भारत में इस दौरान 9 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2 शतक लगाए. वही उनके बल्ले से मात्र 625 रन निकले. जबकि विदेशों में उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में एक भी शतक नहीं ठोंका हैं. इस दौरान विराट ने मात्र 25 की औसत से 332 रन बनाए.
बता दें कि बीते दो सालों से विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतक दर्ज नहीं है. भारतीय कप्तान ने इससे पहले नवम्बर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट में पिछली शतकीय पारी खेली थी. ऐसे में कोहली ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में शतक के सूखे को खत्म कर नया रिकॉर्ड बनाना चाहेंगे.
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम पांच टेस्ट मैच खेलेगी. शुभमन गिल पिंडली की चोट के कारण पूरे सीरीज से बाहर हो चुके हैं. जबकि, मयंक अग्रवाल अभ्यास के दौरान सर पर गेंद लगने की वजह से पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. अब ट्रेंट ब्रिज में रोहित शर्मा का जोड़ीदार कौन होगा इस पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कल भारत के लिए पारी की शुरुआत कौन करेगा.
ये भी पढ़ें: The Great Khali ने चलाया ऑटो तो मची खलबली, यूजर ने दिया ये फनी जवाब