IND vs ENG: वसीम जाफर ने एकबार फिर ट्वीटर पर बनाया माहौल, इंग्लैंड की हार पर ली चुटकी
IND vs ENG: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर अपने मजाकिया अंदाज के लिए प्रख्यात हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन उनके ट्वीट वायरल होते हैं. जाफर के ट्वीट क्रिकेट प्रशंसकों के लिए मनोरंजन का स्त्रोत भी बनते हैं. 'क्रिकेट का मक्का' यानी कि लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर कोहली एंड कंपनी की शानदार जीत के बाद जाफर का किया गया ट्वीट काफी खास था. दरअसल उन्होंने स्वतंत्रता दिवस का ज़िक्र करते हुए कहा कि "15 अगस्त के बाद कभी भी अंग्रेजों को भारतियों से पंगा नहीं लेना चाहिए."
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि "इंग्लैंड के खिलाफ मिली भारत की जीत देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के एक दिन बाद की तरह अधिक मीठी लगी." जाफर ने ट्वीट कर आगे लिखा, यदि 15 अगस्त ने अंग्रेजों को कुछ सिखाया है तो वह यह है कि स्वतंत्रता दिवस के बाद कभी भी भारतीयों से पंगा नहीं लेना चाहिए. वसीम जाफर का यह ट्वीट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और यह लोगों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
If 15th August has taught anything to the British, it is to never mess with Indians after 15th August? #ENGvIND pic.twitter.com/IuhvBORNMU
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 16, 2021
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के शतकवीर के.एल राहुल को मैदान पर फील्डिंग करते वक्त इंग्लैंड के दर्शकों द्वारा उनपर शैंपेन की बोतल के ढक्कन फेंके गए थे. जाफर ने एकबार फिर ट्विटर को माध्यम बनाते हुए एक और मजेदार ट्वीट किया. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक कोट का उदाहरण देते हुए लिखा, "किसी के द्वारा स्टोन फेंकने पर उसे माइलस्टोन में बदल देना चाहिए. यह भारत के लिए एक तरह की जीत है."
To borrow a quote from @sachin_rt, "People throw stones, you turn them into milestones". This is a milestone victory, congratulations @imVkohli and Team India @BCCI ???? #ENGvIND pic.twitter.com/3i2HGzgPER
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 16, 2021
जाफर के ट्वीट का कारवां यही नहीं थमा
ट्वीटर किंग जाफर यही नहीं थमे, उन्होंने भारतीय टीम की तुलना भेड़ियों के झुंड से की. दरअसल, उन्होने केएल राहुल का उदाहरण देते हुए लिखा कि "अगर आप किसी एक इन्सान के पीछे लगेंगे तो ये सभी 11 आपके ऊपर चढ़ बैठेंगे. भेड़ियों की ताकत झुण्ड में दिखती है और आज इस झुण्ड ने कुछ शानदार शिकार किए."
KL Rahul: "If you go after one of our guys all eleven will come right back!"
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 16, 2021
The wolf is the strength of the pack.
The pack is the strength of the wolf.
And this pack of wolves did some glorious hunting today. #ENGvIND pic.twitter.com/XoInAXr2gS
बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में मिली जीत ऐतिहासिक है. भारतीय टीम ने सात साल बाद क्रिकेट के मक्का में अपनी पहली जीत दर्ज की. वही भारत एशिया की दूसरी टीम बनी है जिसने ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर सबसे ज्यादा जीत अर्जित की है.
ये भी पढ़ें...
ICC WTC - लॉर्ड्स में भारत की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में हुआ फेरबदल, टीम इंडिया ने लगाई लंबी छलांग