IND vs ENG: क्या भारत-इंग्लैंड के मुकाबले में बारिश बनेंगी विलेन, जानिए पिच, मौसम सहित पॉसिबल प्लेइंग-11

IND vs ENG: वर्ल्ड कप 2023 में आज रविवार को भारत-इंग्लैंड की भिड़ंत होगी. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. लगातार 5 मैच जीतकर इंडिया शानदार लय में नजर आ रही है और वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में नंबर 2 पर बनी हुई है. वहीं, इंग्लैंड की टीम अभी तक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है और अब यहाँ से उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन है.
अब इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम की लय बिगाड़ने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस अहम मुकाबले में लखनऊ का मौसम कैसा रहेगा? बारिश की कितनी फीसदी संभावना है? आइये आगे आपको बताते हैं.
वेदर डॉट कॉम से मिली जानकारी के अनुसार आज 29 अक्टूबर को लखनऊ में न्यूनतम 18 डिग्री तो अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के बीच तक जा सकता है. मैच के दौरान आसमान में बादलों की आवाजाही भी रहेगी. आज लखनऊ में बारिश की 1 से 2 प्रतिशत संभावना है. ऐसे में माना जा सकता हैं कि दर्शकों को पूरा मैच देखने का भरपूर आनंद मिलेगा.
स्पिनरों के लिए मददगार साबित हो सकती है पिच
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच काली और लाल मिट्टी से बनी है. ऐसे में यहां स्पिनरों को मदद मिलने की आस है. यहां विश्व कप में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया - दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला गया था. जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने कंगारू टीम के सामने 312 रन का टारगेट रखा था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 177 रन बना सकी थी. उस मुकाबले में कुल 17 विकेट झटके थे, जिसमें 7 विकेट स्पिनर्स ने लिए थे.
दोनों टीमों का संभावित स्क्वॉड
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।
इंग्लैंड टीम की टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, ब्रायडन कार्स, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.