IND vs ENG: क्या हेडिंग्ले टेस्ट में सूर्या-अश्विन को मिलेगा खेलने का मौका, ऐसी सकती है भारत की प्लेइंग 11
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच कल यानी कि 25 अगस्त से शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाएगा. मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत ने मेजबानों पर 1-0 से बढ़त हासिल की हुई है. तीसरे मैच में विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम सीरीज में स्थिति मजबूत करना चाहेगी, जबकि दूसरी तरफ जो रूट एंड कंपनी वापसी करने की कोशिश करेगी.
बता दें कि दोनों टीमों के बीच नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट ड्रा रहा था. वही लॉर्ड्स में भारतीय टीम ने 151 रनों के बड़े अंतर से मेजबानों को धूल चटाई थी.
मौजूदा सीरीज में अभी तक भारतीय टॉप आर्डर और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया की गेंदबाजी अभी तक घातक साबित हुई है. जबकि के.एल राहुल और रोहित शर्मा का फॉर्म शानदार रहा है. लेकिन, भारतीय मध्य-क्रम में पुजारा का लगातार फ्लॉप होने से उनके स्थान पर प्रश्नचिन्ह है. ऐसे में उनके जगह कल सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर अजमाया जा सकता है.
हेडिंग्ले का मौसम को देखते हुए कल टीम इंडिया चार तेज गेंदबाजों और 1 स्पिनर के कॉम्बिनेशन पर ही टिकी रह सकती है. लेकिन, हेडिंग्ले में चौथे और पांचवें दिन पिच में घुमाव भी मिलता है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रविचंद्रन अश्विन तीसरे मैच में अंतिम एकादश में खेलते है या नहीं.
भारत संभावित 11: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहूल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह
ये भी पढ़ें ..
T20 World Cup: टूर्नामेंट में किसके बल्ले से बरसेंगे रन, दिनेश कार्तिक ने की बड़ी भविष्यवाणी