IND vs IRE: Bhuvneshwar Kumar ने 208 kmph की स्पीड से गेंद फेंक मचाई खलबली, तोड़ा इस दिग्गज का वर्ल्ड रिकॉर्ड

 
IND vs IRE: Bhuvneshwar Kumar ने 208 kmph की स्पीड से गेंद फेंक मचाई खलबली, तोड़ा इस दिग्गज का वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच (India vs Ireland) 26 जून को खेले गए पहले टी20 मुकाबला में भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और भारतीय टीम के उपकप्तान हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए 201 KMPH विश्व की सबसे तेज गेंद डाली. जैसे ही ये खबर सामने आई विश्व क्रिकेट में घमासान मच गया.

आयलैंड की पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद भुवनेश्व ने 201 KMPH वहीं तीसरी गेंद 208 KMPH से डाली. भुवनेश्वर की गेंद की स्पीड स्पीडोमीटर में ये रिकॉर्ड हुई. इस दृश्य को देखर हर कोई हैरान रह गया.

https://twitter.com/The_kafir_boy_2/status/1541121312466210816?s=20&t=xJOGA3io80PtQQnRESpCPg

आपको बता दें कि ये सब कुछ तकनीकी खराबी के चलते हुआ. दरअसल स्पीडोमीटर में कुछ खराबी होने की वजह से ये सब हुआ. क्रिकेट के मैदान में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली 219 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर चुके हैं. जो बाद में पता चला की स्पीडोमीटर की खराबी के कारण हुआ है.

WhatsApp Group Join Now

इस मैच में भारत ने आयलैंड को 7 विकेटे से मात दे दी. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए आयरलैंड को 108 रनों पर रोक दिया और जबाव में भारत ने 109 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 16 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें : IND Vs IRE: हार्दिक और हुड्डा की कूटाई के दमपर भारत ने आयरलैंड को 7 विकेट से पीटा

Tags

Share this story