IND vs IRE: आयरलैंड का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें मैच की पूरी डिटेल

 
IND vs IRE: आयरलैंड का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें मैच की पूरी डिटेल

IND vs IRE: भारतीय टीम (Team India) को आयरलैंड के खिलाफ 28 जून रविवार को 2 टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आयरलैंड के मलाहाइड क्रिकेट क्लब में रात 9 से खेला जाने वाला है. इस मैच में इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या  (Hardik Pandya) संभालते हुए नजर आएंगे. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं.

जहां बारिश से बाधित पहले मैच में भारत ने आयरलैंड को 7 विकेट से मात दी तो वहीं अब दूसरे मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज 2-0 से जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी. इस मैच में भारतीय टीम का दारोमदार बल्लेबाज के उपर होगा.

बल्लेबाजी क्रम को ईशान किशन, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक मजबूती प्रदान करते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव भी अपने हाथ खोलते हुए बड़े रन कूट सकते हैं. पहले मैच में दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली थी.

WhatsApp Group Join Now

इंडिया टीम की तेज गेंदबाजी की कमान खुद उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने संभाल रखी है. इसके अलावा आवेश खान और उमरान मलिक भी तेज गेंदबाजी को धार देते हुए नजर आएंगे हैं. वहीं स्पिन गेंदबाजी की जिम्मा युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल के कंधों पर होगा.

IND vs IRE: आयरलैंड का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें मैच की पूरी डिटेल
credit : twitter.com/BCCI/status

भारत की संभावित प्लेइंग 11

India: ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), अवेश खान, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.

ये भी पढ़ें : India Vs SA Series: इन खिलाड़ियों की किस्मत का खुलेगा ताला, टीम इंडिया में मिल सकती है जगह

Tags

Share this story