IND vs IRE: हार्दिक की टीम में किस खिलाड़ी को मिलेगा मौका और कौन होगा 11 से बाहर, जानें..

IND vs IRE: इंडिया को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में 26 जून रविवार को 2 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आयरलैंड के मलाहाइड क्रिकेट क्लब में खेलना है. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर पेंच फांसा हुआ है. क्या इस कमजोर टीम के खिलाफ उमरान और अर्शदीप को लंबे इंतजार के बाद भारत के लिए अपना डेब्यू करने का मौका मिलेगा या एक वार इनको फिर बाहर बैठना पड़ेगा.
इंडिया टीम में तेज गेंदबाजो में खुद उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार मौजूद हैं. इसके अलावा हर्षल पटेल और आवेश खान भी टीम में मौजूद हैं. इन टीम तेज गेंदबाजों की तीकड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तहलका मचाया था. इनके होते हुए क्या आईपीएल 2022 में धमाल मचाने के बाद उभरते हुए युवा तेज गेंदबाज उमरान मालिक और अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया में जगह मिल पाएंगी.
इसके अलावा जहां टीम में संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और राहुल त्रिपाठी शामिल हैं. ये तीनों ही बल्लेबाज तीन नंबर पर खेलते हुए अपनी अहमियत साबित कर चुके हैं. अब ऐसे में टीम में कौन तीन नंबर पर बल्लेबाजी करेगा.
इसके साथ ही सवाल उठता हैं कि क्या राहुल त्रिपाठी को 11 में शमिल किया जाएगा. क्या वो इंडिया के लिए अपना डेब्यू कर सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि पहले टी20 मैच में किन-किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है और कौन सा खिलाड़ी अपना डेब्यू भारत के लिए कर सकते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
India: ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन/राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), अवेश खान/अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल / रवि बिश्नोई.
ये भी पढ़ें : India Vs SA Series: इन खिलाड़ियों की किस्मत का खुलेगा ताला, टीम इंडिया में मिल सकती है जगह