IND vs ND: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में किसी ने तोड़ा रेकॉर्ड तो किसी ने बनाया इतिहास, शमी और बुमराह ने दिग्गजों को पछाड़ा
IND vs ND: वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गई है. भारत की कीवी टीम के खिलाफ जीत में मोहम्मद शमी और विराट कोहली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं. कोहली ने 95 रन की बेहतरीन पारी खेली, वहीं मोहम्मद शमी ने 5 विकेट अपने नाम किए. इस मुकाबले में कोहली, शमी, रोहित और बुमराह ने कोई रेकॉर्ड तोड़ा तो कई बनाए भी हैं.
मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवरों में 54 रन देकर 5 चटकाए. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शमी को "मैन ऑफ द मैच" चुना गया. इसके साथ ही शमी इस वर्ष भारत के लिए सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए. शमी ने 3 बार ये अवॉर्ड जीता है तो कोहली 4 बार यह खिताब जीत कर परचम लहरा चुके हैं.
The light show at Dharmasala.
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 22, 2023
- What a beautiful video. pic.twitter.com/EpcKPC8hnY
कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का रेकॉर्ड
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में 95 रन बनाए. इसके साथ ही कोहली ने सचिन तेंदुलकर का अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने का रेकॉर्ड भी तोड़ा है. कोहली ने 137 अर्धशतक के साथ 2 नंबर पर आ गए हैं. बता दें सचिन तेंदुलकर ने 136 मैचों में अर्धशतक जड़े थे. जबकि 167 अर्धशतक के साथ रिकी पोंटिंग 1 नंबर पर हैं.
90 का शिकार हुए कोहली
कोहली वनडे में सबसे ज्यादा बार 90 प्लस स्कोर के मामले में चौथे नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली न्यूजीलैंड के मैच में 95 रन पर आउट हुए. ऐसा 7वीं बार हुआ हैं जब वह 90 रन पर आउट हुए. मो. अजहरुद्दीन और शिखर धवन भी 7-7 बार 90 रन बनाकर शिकार बन चुके हैं. 90 पर सबसे ज्यादा बार आउट का रिकॅार्ड तेंदुलकर के नाम 18 बार हैं.
शमी ने कुंबले का रिकॅार्ड तोड़ा
न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी में शमी ने 10 ओवरों में 54 रन देकर 5 विकेट लिए हैं. इसके साथ ही शमी के वर्ल्ड कप में अब कुल 36 विकेट हो गए है. इस मामले में शमी ने अनिल कुंबले को 31 विकेट से पीछे छोड़ दिया है.
बुमराह ने कपिल देव को पीछे छोड़ा
वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया. बुमराह के वर्ल्ड कप में कुल 29 विकेट हो गए हैं. उन्होंने कपिल देव के रिकॅार्ड को 28 विकेट को पीछे छोड़ दिया है. इस मामले में नंबर 1 पर संयुक्त रूप से जहीर खान और जवागल श्रीनाथ हैं, इनके नाम 44-44 विकेट हैं.
रोहित-गिल की रही तेज शुरुआत
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की साझेदारी ने 274 रन के टारगेट पर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने 67 गेंदों पर 71 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. रोहित-गिल ने साझेदारी में 10 ओवर में बिना नुकसान के 63 रन बनाए. इस जोड़ी ने पावरप्ले के हर ओवर में बाउंड्री जमाई. कीवी टीम के गेंदबाजों के पास रोहित-गिल के शॉटस् का कोई मुकाबला नहीं था. भारतीय ओपनर्स के बढ़िया स्टार्ट ने मिडिल ऑर्डर बैटर्स पर रन रेटिंग का दबाव नहीं बनने दिया.
वापसी से खुश हैं शमी
मोहम्मद शमी ने रविवार को कीवी टीम के खिलाफ इस वर्ल्ड कप में पहला मैच खेला. टीम में हुई वापसी पर उन्होंने कहा, अगर टीम इंडिया अच्छा कर रही है तो बाहर बैठना मुश्किल नहीं है. लंबे समय बाद वापसी पर आत्मविश्वास हासिल करने की जरूरत महसूस होती है. पहली बाँल पर विकेट मिलने से आत्मविश्वास बढ़ता है. इस मैच ने भी मेरे लिए ऐसा ही किया.
Congratulations to the Indian cricket team on their splendid victory against New Zealand! It was a splendid team effort where everybody contributed. The dedication and skill on the field was exemplary.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2023
पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई
प्रधानमंत्री सहित देशभर की दिग्गज हस्तियों ने कीवी टीम के खिलाफ जीतने पर बधाई दी. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जीत की बधाई देते हुए अपने ऑफिशिसियल एक्स अकाउंट पर लिखा "न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत बधाई ! यह एक शानदार टीम का प्रयास था जिसमें सभी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. मैदान पर समर्पण और कौशल बेहद शानदार था."
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड मैच के बीच टूटे व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड, 4.3 करोड़ लोगों ने देखा लाइव