IND VS NZ 1st ODI: विराट कोहली के पास है इन दिग्गजों के रिकॉर्ड को छूने का मौका, बस करना होगा इतना सा काम

 
IND VS NZ 1st ODI: विराट कोहली के पास है इन दिग्गजों के रिकॉर्ड को छूने का मौका, बस करना होगा इतना सा काम

IND VS NZ 1st ODI: टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अब न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना जलवा दिखने वाले हैं. इससे पहले कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दो मैचों में शतकीय पारी खेली. अब विराट कोहली के पास न्यूजीलैंड के साथ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.

25 हजारी बन सकते हैं विराट कोहली

विराट कोहली अगर इस सुनहरे मौके को भुना लेते हैं तो वो इतिहास रच सकते हैं. दरअसल विराट कोहली के पास इस सीरीज में अपने वनडे इंटरनेशनल करियर के 25 हजार रन पूरे करने का मौका है. विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 119 रन बना लेते हैं. तो वो इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

WhatsApp Group Join Now

वनडे इंटरनेशनल में विराट कोहली के नाम 24881 रन दर्ज हैं. ऐसे में 119 रन बनाने के बाद विराट साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कालिस के पास पहुंच जाएंगे. जैक कालिस के नाम वनडे क्रिकेट में 25534 रन दर्ज हैं.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर : 34357 रन

कुमार संगकारा : 28016 रन

रिकी पोंटिंग : 27483 रन

महेला जयवर्धने : 25957 रन

जैक कालिस : 25534 रन

विराट कोहली : 24881 रन

IND VS NZ 1st ODI: विराट कोहली के पास है इन दिग्गजों के रिकॉर्ड को छूने का मौका, बस करना होगा इतना सा काम
image cradit - bcci twitter

कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 बार बल्लेबाजी की है. जहां विराट ने 5 शतक और 8 अर्धशतक लगाएं हैं. विराट कोहली के बल्ले से न्यूजीलैंड के खिलाफ 59 रनों की औसत से 1378 रन आए हैं. ऐसे में विराट के पास अपने आंकड़े सुधारने का और एक मौका होगा.

भारत और न्यूजीलैंड का वनडे टीम दल

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सू्र्यकुमार यादव.

न्यूजीलैंड – टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी.

ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें

Tags

Share this story