IND vs NZ: भारत ने 20 साल बाद न्यूजीलैंड को विश्व कप में हराया, भारत टेबल पाइंटस में टॉप पर 

 
WORLD CUP 2023

IND vs NZ: भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीतहा सिल की. टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में कीवियों पर 20 साल बाद जीत हासिल की है. इससे पहले, 2003 में सेंचुरियन के मैदान पर कीवियों को 7 विकेट से हराया था.

इस जीत से भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई. अब टीम इंडिया के खाते में 5 मैचों के बाद 10 अंक हो गए हैं. ऐसे में भारत के टॉप-4 में पहुंचने की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं. टीम को अब 4 में से 2 ही मैच जीतने होंगे.

धर्मशाला के मैदान पर रविवार को भारत ने टॉस
जीतकर फील्डिंग चुनी. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 273 रन पर ऑलआउट हो गई. 274 का टारगेट भारतीय टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया.

WhatsApp Group Join Now

 विराट कोहली ने 104 बॉल पर 95 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए. शमी प्लेयर ऑफ द मैच रहे. 

हार्दिक को आराम, शमी - सूर्या को मौका

हार्दिक पंड्या चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं. साथ ही शार्दूल ठाकुर को बैठाया गया है. पंड्या-ठाकुर की जगह मो. शमी और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया है.

Image

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी,  रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

हेड-टु-हेड 

दोनों टीमों के बीच कुल 116 वनडे खेले गए हैं. जिसमें भारत ने 58 और न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं 7 मैच बेनतीजा रहे. 1 मैच टाई भी हुआ.

वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. टूर्नामेंट में दोनों के बीच 9 मुकाबले हुए, 5 में न्यूजीलैंड, और 3 में भारत को जीत मिली. एक मुकाबला 2019 में बेनतीजा रहा. यहां तक 2019 में हुआ मुकाबला न्यूजीलैंड ने ही जीता था.

दोनों टीमों का वर्ल्ड कप में 5 वां मैच

दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में 5 वां मैच है. भारत - न्यूजीलैंड को शुरुआती 4 मैचों में जीत मिली है, और दोनों पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 की पोजीशन पर हैं. दोनों के 8-8 पॉइंट्स हैं, लेकिन न्यूजीलैंड रनरेट के कारण पहले स्थान पर है.

रोहित भारत के टाँप स्कोरर

इस बार वर्ल्ड कप में भारत से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाकर टाँप पर हैं. उनके नाम 1 शतक और 1 अर्धशतक भी है. वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए.

कॉन्वे न्यूजीलैंड के टॉप स्कोरर

न्यूजीलैंड की टीम में टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर डेवोन कॉन्वे हैं. उन्होंने 1 सेंचुरी लगाई है. वहीं गेंजबाजी में मिचेल सैंटनर टॉप विकेटकीपर है, उन्होंने 4 मैचों में 11 विकेट लिए हैं.

पिच रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. मैच के शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. इस स्टेडियम में अब तक 7 वनडे खेले गए हैं.

मौसम 

धर्मशाला में आज शनिवार को बदल छाए रहेंगे और काफी ठंड रहने की आशंका है. वहीं  बारिश की 42% आशंका के साथ तापमान 18 से 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

यह भी पढे़ं: ENG vs SA: मैच के दौरान चोटिल हुए रीस टॉपले, गुस्से में शीशा तोड़ा, कुर्सी भी फेंकी

Tags

Share this story