IND VS NZ: तो इसलिए सिराज और शमी को रोहित शर्मा ने रोका, जानें क्यों कहा बॉस अभी वो भी लाइन में हैं...

 
IND VS NZ: तो इसलिए सिराज और शमी को रोहित शर्मा ने रोका, जानें क्यों कहा बॉस अभी वो भी लाइन में हैं...

IND VS NZ: भारत ने न्यूजीलैंड (IND VS NZ) को दूसरे वनडे मैच में 8 विकेटों से मात दे दी है. इस मैच में जहां पहले भारत के लिए मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की. तो वहीं बल्लेबाजी में बाद में रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने शानदार बैटिंग कर टीम को जीत दिला दी.

भारत अब सीरीज में 2-0 से आगे है. अब भारत के पास इस सीरीज के अंतिम और आखिरी मैच में 24 जनवरी को इंदौर में क्लीन स्वीप करने का मौका होगा. स मैच में भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. तो वहीं बल्लेबाजी में रोहित शर्मा ने 51 और शुबमन गिल ने 40 रन की नाबाद पारी खेली.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1616717833064566787?s=20&t=R6tYTSodi25T75OSco0Bnw

रोहित ने की गेंदबाजों की जमकर तारीफ

मुरली कार्तिक ने पूछा कि मैच जीतने के बाद क्या कहना चाहेंगे. तो रोहित शर्मा ने जबाव दिया कि हमारे लिए लास्ट पांच गेम काफी ज्यादा अच्छे रहे हैं. जैसा हमने उम्मीद की है. सब वैसा ही हुआ है. इंडिया के अदंर यहां की पिचों पर आप ऐसी गेंदबाजी की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. ऐसी स्विंग गेंदबाजी की उम्मीद आप अक्सर विदेशों में करते हैं. हमारे गेंदबाजों की स्किल्स बेहतर हैं. ये लोगो काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इनकी मेहनत का फल अब हमें मिल रहा है.

पिच को लेकर कही बड़ी बात

कार्तिक ने आगे पूछा रोहित आप टॉस के टाइम सोच में थे. लेकिन जब आपने यहां गेंदबाजी की और फिर आपने शुबमन गिल के साथ बल्लेबाजी तो पिच के बारे में क्या कहना चाहेंगे. जिसका जबाव देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि यहां लाइट के अंदर गेंद डीप कर रही थी. पिछले मैच में हमने उन्हें चेज करने दिया था. जो काफी कठिन था. ऐसे में हम इस बार चेंज करना चाहते थे. हमें लाइट और ड्यू का फायदा मिलता. वर्ल्ड कप से पहले हम देखना चाहते हैं हमको किन क्षेत्रों में काम करना है. पिछले पांच मैचों में हमने सब कुछ किया है. अब हमारा आत्मविश्वास बहुत ऊंचा है.

मैंने उनको रोका क्योंकि और भी थे

कार्तिक ने आगे पूछा जहां शमी और सिराज खतरनाक गेंदबाजी कर रहे थे. वहां उनको और गेंदबाजी क्यों नहीं कराई गई. तो जबाव में रोहित शर्मा ने कहा, मैंने कहा कि टेस्ट सीरीज आने वाली है. तुम लोग अपना ख्याल रखो. उनकी बॉल अच्छी आ रही थी. वो इस लय के साथ कंटीन्यू करना चाह रहे थे. ऐसे में उन्हें रोका और कहा कि और भी गेंदबाज हैं बॉल लाइन में.

अपनी बैटिंग से खुश हूं मैं

कार्तिक ने रोहित से पूछा आप अपनी बैटिंग से कितना खुश हैं. रोहित ने कहा मैं बेहद खुश हू. लास्ट पांच मैचों में मैंने शानदार बल्लेबाजी की है. मैं बॉल को हिसाब से खेल रहा हूं जो काफी ज्यादा जरूरी है. मेरा बड़ा स्कोर भले ही नहीं आ रहा हो लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं.

IND VS NZ

https://twitter.com/BCCI/status/1616771161299513345?s=20&t=R6tYTSodi25T75OSco0Bnw

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

मैच का हाल

इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. जिसके बाद में न्यूजीलैंड की टीम 34.3 ओवर में 108 रनों पर ढेर हो गई. जिसके बाद भारत की टीम ने 20.1 ओवर में 111 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें

Tags

Share this story