IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड कानपुर टेस्ट मैच के बीच में लोगो ने लगाए 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे, देखें वीडियो

 
IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड कानपुर टेस्ट मैच के बीच में लोगो ने लगाए 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे, देखें वीडियो

कानपुर में मैच इंडिया क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच हो रहा था और मुर्दाबाद का नारा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए लग रहा था।

कल यानी 24 अक्टूबर को भारत न्यूजीलैंड के बीच का पहला टेस्ट मैच का पहला दिन चल रहा था। 5 साल के बाद कानपुर में कोई मैच हो रहा था इसलिए दर्शक भी काफी संख्या में भरे थे।

https://twitter.com/BCCI/status/1463764784436985858?t=30j_1KBxaWECdBtDSSit7g&s=19

अभी भारत की पारी के शुरू हुए करीब आधा घंटा बीता था तभी टीम इंडिया के उत्साह के लिए लोगों ने जीतेगा भाई जीतेगा भारत जीतेगा! स्लोगन्स देना शुरू कर दिया। फिर जैसे-जैसे स्लोगन तेजी से बोला जा रहा था उत्साह भी उनका बढ़ता जा रहा था।

https://twitter.com/pant_fc/status/1463738233364250626?s=20

बस फिर कुछ देर के बाद दर्शक भारत से पाकिस्तान के तरफ से हो गए। मतलब पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे जोर-जोर से लगाए जाने लगे।

WhatsApp Group Join Now

पाकिस्तान मुर्दाबाद के बाद फिर वंदे मातरम कहकर अपनी देशभक्ति भी लोगों ने दिखाई। भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते पिछले कई सालों से दोनों टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है।

https://youtu.be/vGn0Hxk4sEM

ये भी पढ़ें: IND Vs NZ: ‘हलाल’ मांस को डाइट मेन्यू में शामिल करने पर क्यों हो रहा विवाद?

Tags

Share this story