मैदान पर Rohit Sharma के लिए दिखी नन्हे फैन की दीवानगी, जानें सुरक्षाकर्मी को कही कौनसी बात...

 
मैदान पर Rohit Sharma के लिए दिखी नन्हे फैन की दीवानगी, जानें सुरक्षाकर्मी को कही कौनसी बात...

Rohit Sharma: क्रिकेट के मैदान पर कई बार हमने फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ी के लिए दीवानगी की सारी हदें पार करते हुए देखा है. लेकिन बच्चों का बीच मैदान में भागते हुए आकर अपने फेवरेट खिलाड़ी को गले लगा लेना कोई नई बात ही लगती है. ऐसा ही एक नजारा भारत और न्यूजीलैंड के (IND VS NZ) के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में देखने को मिला.

रोहित शर्मा के लिए फैंस की दीवानगी

जहां भारतीय कप्तान शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी मैदान पर एक बच्चा भागते हुए आया और रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) के गले से लिपट गया. इस बच्चों के खुद से लिटपता देख एक घड़ी को तो रोहित शर्मा भी घबरा गए. इस दौरान सुरक्षाकर्मी ने बच्चे को जल्दी से पकड़कर रोहित शर्मा से अलग कर दिया. बच्चा रोहित शर्मा से ज्यादा मिल भी नहीं पाया तब तक तो उसे सुरक्षाकर्मी मैदान से बाहर ले गए.

WhatsApp Group Join Now

ये पूरी घटना भारतीय पारी के 10वें ओवर की है. जब ओवर की पांचवी गेंद फेंकी जाने वाली थी. उससे पहले बच्चा मैदान में दौड़ते हुए आ गया. इस दौरान रोहित शर्मा कहते हुए दिखे कि वो बच्चा है उसे जाने दो. रोहित शर्मा ये सुरक्षाकर्मी से कहते हुए नजर आए.

https://twitter.com/TotallyImro45/status/1616776834351497221?s=20&t=_955kGQbh2BrZb44o6fFAA

रोहित शर्मा ने ठोका अर्धशतक

इस मैच में भारत को पहला झटाक रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी कर शुबमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 72 रन जोड़े. रोहित शर्मा 7 चौके और 2 छक्कों के साथ 50 गेंदों में ताबड़तोड़ 51 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

Rohit Sharma

https://twitter.com/bcci_tv_live/status/1616773815635439617?s=20&t=p6ltkkvgk3JdECbohuMSYQ

मैच का हाल

इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. जिसके बाद में न्यूजीलैंड की टीम 34.3 ओवर में 108 रनों पर ढेर हो गई. जिसके बाद भारत की टीम ने 20.1 ओवर में 111 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया.

भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा
शुभमन गिल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
ईशान किशन
वाशिंगटन सुंदर
कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
शार्दुल ठाकुर

न्यूजीलैंड

फिन एलेन
डेवोन कॉनवे
हेनरी निकोल्स
टॉम लाथम
ग्लेन फिलिप्स
डेरिल मिचेल
मिशेल सेंटनर
माइकल ब्रासवेल
लॉकी फर्ग्यूसन
ब्लेयर टिकनर
आटा ब्रेसवेल

ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें

Tags

Share this story