IND VS NZ: शुबमन गिल ने लगाई सेंचुरी, वनडे में सबसे तेज 1 हजार रन पूरे कर विराट को दी मात

 
IND VS NZ: शुबमन गिल ने लगाई सेंचुरी, वनडे में सबसे तेज 1 हजार रन पूरे कर विराट को दी मात

IND VS NZ: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में आतिशी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. गिल ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया. गिल के सामने एक के बाद एक विकेट गिरती रहीं लेकिन उन्होंने अपना खेल जारी रखा. गिल ने अपना अर्धशतक छक्का मारकर पूरा किया. गिल ने अपनी शतकीय पारी के साथ ही अपने वनडे करियर में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं.

गिल ने जड़ा धमाकेदार शतक

इस मैच में शुबमन गिल ने 87 गेंदों में 114.94 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज करते हुए 14 चौके और 2 छक्कों के साथ अपना शतक पूरा किया. ये गिल के वनडे करियर का तीसरा शतक है. शुबमन गिल ने ये लगातार दूसरा शतक लगाया है. इससे पहले गिल ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भी शकत जड़ा था.

WhatsApp Group Join Now

IND VS NZ

https://twitter.com/BCCI/status/1615652283265732609?s=20&t=Z3f23BX1XhziNNDiGshEqA

गिल ने वनडे में बनाए सबसे तेज 1000 रन

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शुबमन गिल ने जैसे ही 106 रन बनाए वैसे ही उनके वनडे क्रिकेट में 1000 रन पूरे हो गए हैं. शुबमन गिल भारत के लए सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये मुकाम भारतीय स्टार विराट कोहली के नाम था.

विराट कोहली - 24 मैच 1000 रन
शुबमन गिल - 19 पारियां 1000 रन

https://twitter.com/BCCI/status/1615656122123452416?s=20&t=Z3f23BX1XhziNNDiGshEqA

इस मैच में खबर लिखे जाने तक भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 249 रन बना लिए हैं. इस समय भारत के लिए शुबमन गिल 133 रन बनाकर तो वहीं वाशिंगटन सुंदर 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा
शुभमन गिल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
ईशान किशन
वाशिंगटन सुंदर
कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
शार्दुल ठाकुर

न्यूजीलैंड

फिन एलेन
डेवोन कॉनवे
हेनरी निकोल्स
डेरिल मिचेल
टॉम लाथम
ग्लेन फिलिप्स
माइकल ब्रेसवेल
मिशेल सेंटनर
लॉकी फर्ग्यूसन
ब्लेयर टिकनर
हेनरी शिपले

ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें

Tags

Share this story