IND VS NZ: रोहित शर्मा तीसरे वनडे की प्लेइंग 11 में इन 4 खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका, देखें कैसी होगी टीम

 
IND VS NZ: रोहित शर्मा तीसरे वनडे की प्लेइंग 11 में इन 4 खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका, देखें कैसी होगी टीम

IND VS NZ: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में तीन वनडे मैचों की सीरीज का आंतिम मैच खेलने वाली है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं. ऐसे में टीम को अपनी बेंच स्ट्रेंथ को चेक करना का मौका मिलेगा. भारतीय टीम इस सीरीज के पहले दो मैच जीत चुकी है. अब टीम अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है.

इन चार खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

रोहित शर्मा के पास मौका होगा कि वो गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक को अंतिम मैच में मौका दे. उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 और वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ उनको खेलने का मौक तक नहीं मिला.

तो वहीं श्रीलंका सीरीज से ही युजवेंद्र चहल चोटिल होकर बाहर हो गए थे. जिसके बाद उनकी जगह पर टीम में शामिल किए गए कुलदीप यादव ने धमाकेदार प्रदर्शन कर चलह को टीम में वापसी का कोई मौका भी नहीं दिया. अब ऐसे में चहल को टीम में शामलि किया जा सकता है. अगर समीकरण बने तो विराट कोहली भी इस मैच से आराम ले सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा टीम श्रेयस अय्यर की जगह शामिल किए गए रजत पाटीदार भी अपना डेब्यू कर सकते हैं. रोहित शर्मा उनको भी टीम में मौका दे सकते हैं. ऐसे में उन्हें मौका देने के लिए रोहित शर्मा एक बल्लेबाज बढ़ा सकते हैं और वाशिंगटन सुदर की जगह उनको टीम में मौका दे सकते हैं.

शुबमन गिल श्रीलंका सीरीज से लगातार मैच खेल रहे हैं. ऐसे में उनको भी आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह टीम में ऑलराउंडर शहबाज अहमद को मौका दिया जा सकता है. गिल ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में टीम के प्रमुख ओपनर हो सकते हैं. ऐसे में उनके आराम मिल सकता है.

https://twitter.com/BCCI/status/1617012933292363777?s=20&t=2yaCy2FXZuWpCAqoY8yVNQ

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

रोहित शर्मा ने रायपुर में हुए दूसरे मैच के बाद बोला था कि वो ऑस्ट्रलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज को ध्यान में रखते हुए अपने गेंदबाजों पर लोड डालना नहीं चाहते हैं. उन्होंने मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को दूसरे वनडे में सिर्फ 12 ओवर डालने का मौका दिया था. ऐसे में रोहित सिराज और शमी को आराम देकर चलह और उमरान को टीम में ला सकते हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

ईशान किशन
रोहित शर्मा
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
शाहबाज अहमद
रजत पाटीदार
शार्दुल ठाकुर
कुलदीप यादव
उमरान मलिक
युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें

Tags

Share this story