IND vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी के सिर में लगी गेंद, अस्पताल में भर्ती, क्या हो सकता है भारत-पाक मैच से बाहर..
IND vs PAK: पाकिस्तान की टीम को टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलने से ठीक पहले एक बड़ा झटका लग सकता है. टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood) प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं. जिसके बाद अब उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. पाकिस्तान को अब से दो दिन बाद रविवार को भारत के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलना है उससे टीक पहले मसूद का चोटिल हो जाना पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी है.
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाना है. इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के मसूद नेट सेशन में चोटिल हो गए हैं. मसूद नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे. तभी उनके साथ ये हादसा हुआ जिसके बाद शान मसूद अस्पताल पहुंच गए हैं.
मसूद को कैसे लगी चोट
जानकारी के अनुसार जब मसूद नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी उनकी टीम के गेंदबाज मोहम्मद नवाज की एक गेंद सिर पर जाकर लगी थी. जिसके बाद वो कुछ देर के लिए वहीं बैठ गए थे. इसके बाद मसूद बेहोश हो गए. मसूद को इस हालत में देख अस्पताल ले जाया गया है. जहां डॉक्टर जांच के बाद बताएंगे की उनकी यह चोट कितनी गंभीर है. मसूद की चोट गंभीर पाई जाती है तो वह भारत के खिलाफ पहला मुकाबला मिस भी कर सकते हैं.
अब कंकशन प्रकिया से गुजरेंगे मसूद
ICC के नियमों के अनुसार सिर पर चोट लगने के बाद कंकशन प्रक्रिया से उन्हें गुजरना पड़ता है. सिर पर चोट लगने के बाद खिलाड़ी जांच की जाती है कि खिलाड़ी का मानसिक संतुलन ठीक है या नहीं. खिलाड़ी की याददाश्त की भी जांच की जाती है. इसके लिए कुछ सवाल पूछे जाते हैं- जैसे कि शहर का नाम और या व्यक्तिगत जानकारी, कुछ अन्य सवाल. इसके अलावा खिलाड़ी को कुछ पढ़ने के लिए भी दिया जाता है. अगर इन सब प्रक्रियाओं के दौरान सामान्य रहता है तो सही है नहीं तो उस पर फैसला लेना आसान नहीं होता है.
पाकिस्तान की टीमों को भारत पाक के बीच होने वाले मैच से पहले दो अभ्यास मैच खेलने का भी मौका मिला था. जहां पाकिस्तान ने पहले वॉर्म-अप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ घुटने टेक दिए थे. इस मैच में इंग्लैंड को 6 विकेट से जीत मिली थी. इस मैच में पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने 22 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 39 रनों की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें : IND Vs SA: सिराज की इस गलती पर रोहित ने जोड़े हाथ, रूसो ने कूट डाले 8 गगनचुंबी छ्क्के देखें VIDEO