IND vs PAK: भारत-पाक मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में बोले रोहित, पंत और शमी के साथ-साथ प्लेइंग 11 पर की खुल कर बात

  
IND vs PAK: भारत-पाक मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में  बोले रोहित, पंत और शमी के साथ-साथ प्लेइंग 11 पर की खुल कर बात

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में इंडिया-पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ 23 अक्टूबर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में महामुकाबला खेलने वाली है. ये मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच से पहले आज रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस की. जहां कप्तान ने प्रेस के कई सवालों के जबाव दिए. इस दौरान रोहित ने प्लेइंग 11 और टीम के खिलाड़ियों को लेकर खुल कर बात की है.

हमने कोई ICC ट्रॉफी 2013 से नहीं जीत है

रोहित शर्मा ने भारत-पाक मैच पर बात करते हुए कहा कि हम यह भी जानते हैं पाकिस्तान की गेंदबाजी बहुत अच्छी है. लेकिन ये ना भूलें कि हमारे बल्लेबाज काफी अनुभवी हैं और वो इस समय अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. हमारी टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग को भी बेहतर बनाना चाहेगी. 2013 हमारी टीम ने आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है अब हम विश्वकप में इसे बदल सकेंगे.

IND vs PAK: भारत-पाक मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में  बोले रोहित, पंत और शमी के साथ-साथ प्लेइंग 11 पर की खुल कर बात
  • रोहित ने बतौर कप्तान पहला वर्ल्डकप खेलने पर कहा कि, टीम इंडिया के लिए कप्तानी करना अच्छा अनुभव होगा. मैंने पाक के साथ कई बड़े मैच खेले हैं, लेकिन मेरा फोकस इस मैच में बेहतर करने पर रहेगा.
  • रोहित से जब टी 20 वर्ल्ड कप की फेवरेट और अंडरडॉग टीम के बारे में पूछा गया और कहा गया कि भारतीय टीम को फेवरेट बताया जा रहा है.तो उन्होंने कहा मैं फेवरेट टीम और अंडर डॉग टीम में विश्वास नहीं करता हूं. मैं मैच वाले दिन अच्छा करने पर विश्वास करता हूं.
  • जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, उनके पास के बहुत अनुभव है. उन्होंने इससे पहले भी विश्वकप खेला है. जब बुमराह बाहर हुए तो हम चाहते थे कि कोई अनुभव वाला गेंदबाज टीम में आए. इस लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया. वो इस मौके पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.
  • रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग 11 के सवाल पर जबाव देते हुए कहा कि आपको मैच अप के साथ-साथ सहज होना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया में कैसी टीम होनी चाहिए ये मुझे पता है. मैं प्लेइंग 11 के लिए अपना माइंड ओपन रखना चाहता हूं.
https://twitter.com/BCCI/status/1583682532805337090?s=20&t=V5v2t7ota2xzawHfEfxxhg

भारत-पाक मैच पर बारिश का साया

भारत-पाकिस्तान के इस मैच मैच पर बारिश का साया बताया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को एमसीजी में तेज बारिश हो सकती है. जिसके चलते मैच धूल सकता है. ऐसे में अगर ये मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों के बीच 1-1 प्वाइंट्स बांट दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Share this story

Around The Web

अभी अभी