IND vs PAK: चोट के बाद केएल राहुल की धमाकेदार वापसी, पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा वनडे का पहला शतक

IND vs PAK: भारत के बल्लेबाज केएल राहुल ने चोट के बाद अपनी धमाकेदार वापसी की है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 में शानदार शतक लगाया. राहुल के वनडे करियर का यह छठा शतक रहा जिसे पूरा करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में राहुल को नंबर चार पर श्रेयस अय्यर की जगह शामिल किया गया था. जिसके बाद उन्होंने टीम को बिल्कुल भी निराश नही किया और शानदार पारी खेली. राहुल सोमवार को 60 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. जिसके बाद भी फॉर्म में खेलना जारी रखा और शतक तक पहुंच गए.
पाकिस्तान के खिलाफ ODI में लगाया पहला शतक
केएल राहुल ने इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अपना अर्धशतक 60 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान बल्ले से एक छक्का और 5 चौके जमाए. वहीं इसके बाद भी जोश को कम नही किया और 100 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया. वनडे क्रिकेट व पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ यह उनका वनडे में पहला शतक था. इसके अलावा उनके वनडे करियर का ओवरऑल छठा शतक रहा.
KL Rahul at number 4 & 5 in ODI:
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 11, 2023
7(8), 80(52), 88*(64), 4(8), 112(113), 12(15), 76(66), 5(11), 62*(43), 7(18), 73(70), 14(28), 8(10), 39(29), 64*(103), 7(6), 75*(91), 9(11), 17(24), 9*(18), 0(2), 26(42), 108(114), 49(48), 32(50) & 111*(106) pic.twitter.com/oxMK8oWDf5
ढाई साल बाद फिर लगाया शतक
राहुल को वनडे करियर का छठा शतक पूरा करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. राहुल ने पिछले बार वनडे में अपना आखिरी शतक 26 मार्च 2021 को पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था और अब लगभग ढाई साल के बाद शतक लगाने में सफलता हासिल की है. राहुल ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 22 मार्च 2023 को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और उस मैच में 32 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का एलान, छह नए खिलाड़ियों को दिया मौका