IND vs PAK: भारत की हार के बाद शोएब अख़्तर का हरभजन पर ताना, भज्जी ने ऐसे दिया जवाब
टी-20 वर्ल्डकप में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में भारत की हार हुई है। पाकिस्तान की जीत पर शोएब अख़्तर ने हरभजन सिंह को ट्रोल किया है। भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान के ख़िलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 151 रनो का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बिना किसी नुकसान के 17.5 ओवर में ही 152 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
रविवार को हुए टी-20 वर्ल्डकप में भारत को पाकिस्तान ने हरा दिया था। उसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने शोएब अख़्तर ने हरभजन सिंह को ट्रोल किया है। रावलपिंडी एक्सप्रेस यानी शोएब अख़्तर ने ट्वीट कर पूछा, “कहा हो यार हरभजन सिंह”। इसके बाद अख़्तर ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने हरभजन से पूछा “ भज्जी अब भी वॉकओवर चाहिए? नहीं चाहिए? अच्छा चलो, क्या कर सकते हैं यार, रिलैक्स यार, एन्जॉय दा डे और बर्दाश्त करो”।
दरअसल, मैच से पहले एक शो में हरभजन सिंह ने कहा था कि विश्व कप में पाकिस्तान की टीम कभी भी भारत के सामना नहीं टिकती है, इसलिए पाकिस्तान की टीम को भारत को वॉकओवर (बिना मैच खेले ही हार मान लेना) देना चाहिए।
हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर से कहा था, आप हमारे खिलाफ खेलोगे और फिर हारोगे, क्योंकि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम की जीत का कोई चांस नहीं है। हमारी टीम बहुत तगड़ी है उड़ा देगी तुमको।
हालांकि, मैच के बाद हरभजन सिंह ने अख्तर को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया।
अख्तर के ट्वीट के जवाब में हरभजन ने लिखा, ‘ठीक है ठीक है… मुबारक हो आप लोगों को..। मैं यहीं पर हूं। … मिलते हैं। हम इस खेल पर चर्चा करेंगे… आप जीत का आनंद लें।’ वहीं, हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर के वीडियो पर ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘आपकी जीत पर बधाई दोस्तों। आप लोग बेहतर खेले…।’
बताते चले कि भारत- पाकिस्तान कि इस मैच में भारत की तरफ से विराट कोहली ने 57 रन की कप्तानी पारी खेली थी। लक्ष्य का पीछे करने उतरी पाकिस्तान की टीम बिना किसी विकेट के 17.5 ओवर में ही 152 रन बना कर मैच को अपने नाम कर लिया था। रिज़वान ने 79 और बाबर आज़म ने 68 रनो की नाबाद पारी खेली।
यह भी पढ़े: BJP के गांधी ने अपनी ही योगी सरकार को कठघरे में खड़ा किया, बोले-जरूरत पड़ने पर काम ना आए तो किस काम की सरकार
यह भी देखे: