Ind vs Pak T20: भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है पाकिस्तान की यह जोड़ी,रिकॉर्ड देखकर आंखें फटी रह जाएगी

 
Ind vs Pak T20: भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है पाकिस्तान की यह जोड़ी,रिकॉर्ड देखकर आंखें फटी रह जाएगी

पाकिस्तान आवाम पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों को सीधे धमकी दे रही है कि अगर भारत को हराकर ना आए तो अपने मुल्क ना आए। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड क्रिकेट टीम का दौरा वापस होने का इल्जाम पाकिस्तान क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष भारत क्रिकेट टीम और एपीएल पर लगा चुके हैं।

इन सारे वाकया के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मुकाबले को लेकर दिलचस्पी बढ़ गई है। 24 अक्तूबर के दिन दोनों टीमें अपना वर्ल्डकप का अभियान शुरू कर रही हैं।

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। इन दोनों बल्लेबाजों
के रिकॉर्ड को दिखाया जाए तो इन्होंने ने टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और पाकिस्तान को कई मैच जिताए हैं।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/TheRealPCB/status/1448897814319271936?t=MIzsZOy3Xon1LNrKqTWzBg&s=19

इन दोनों ने मिलकर पाकिस्तान की टीम के लिए कई बड़ी साझेदारियां की हैं और अपनी टीम को कई बार मैच जिता चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने टी-20 क्रिकेट में 57 के औसत से 736 रन बनाए हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में यह रिकॉर्ड बेहतरीन है।

इस साल के रिकॉर्ड को देखा जाए तो बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने 13 टी-20 मैचों में 736 रन बनाए हैं। इस दौरान इन दोनों ने तीन बार शतकीय साझेदारी की है और दो बार अर्धशतकीय साझेदारी की है। इनमें से 521 रन इन दोनों ने पारी की शुरुआत करते हुए बनाए हैं।

रिजवान साल 2021 में 17 मैचों में 752 रन बनाए हैं। उनका औसत 94 का रहा है। वहीं बाबर आजम इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने भी 17 मैचों में 37 के औसत से 523 रन बनाए हैं। ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्डकप के मैच में भारत के लिए मुश्किल करा कर सकते हैं।

https://youtu.be/oMflwscQfkI

ये भी पढ़ें: क्यों राहुल द्रविड़ को किसी भी कीमत पर टीम इंडिया का कोच बनाना चाहता है BCCI?

Tags

Share this story