IND VS SA 3r T20: भारत-साउथ अफ्रीका मैच पर पड़ सकता है बारिश का साया, जानें पिच और मौसम का हाल

 
IND VS SA 3r T20: भारत-साउथ अफ्रीका मैच पर पड़ सकता है बारिश का साया, जानें पिच और मौसम का हाल

IND VS SA 3r T20: इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच मंगलवार यानी 4 अक्टूबर को तीसरा टी20 मैच इंदौर होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium, Indore) में खेला जाने वाला है. तीन T20I मैचों की सीरीज का ये मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहले मैच में 8 विकेट से जबकि दूसरे मैच में 16 रन से मैच जीता था. अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) इस अंतिम मैच को जीतकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना चाहेंगे.

इस सीरीज में भारत 2-0 से आगे है. इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं. तो इस मैच से पहले हम आपको पिच और मौसम के बारे में बताते हैं.

IND VS SA 3r T20

  • Match – 3
  • IND VS SA
  • दिनांक और समय : 4 अक्टूबर, शाम 7 बजे
  • स्थान : होल्कर स्टेडियम, इंदौर, मध्य प्रेदश

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

  • इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद मानी जाती है. यहां पर बाउंड्री भी काफी छोटी हैं. ऐसे में यहां हाई स्कोरिंग मैच होने की पूरी संभावना है.
  • इस स्टेडियम में सिर्फ 2 टी20 मैच ही खेले गए है. ये दोनों मैच श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए थे. यहां एक मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने तो दूसरा मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है. यहां इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 260 रन बना चुकी है.
  • इस पिच का एवरेज स्कोर 200 प्लस है. यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 201 और दूसरी पारी का औसतन स्कोर 160 रन है. यहां का उच्चतम स्कोर 260 है तो वहीं न्यूनतम स्कोर 172 रन है.
  • कुल मैच - 2
  • पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते - 1
  • दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते - 1
  • पहली पारी का एवरेज स्कोर - 201
  • पहली पारी का एवरेज स्कोर -158
  • उच्चतम स्कोर - 260/5 (20 Ov)
  • न्यूनतम स्कोर - 172/10 (17.2 Ov)

मौसम का हाल

इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिर मैच पर बारिश मार पड़ने की की संभावना है. मैच के दौरान यहां का आधिकतम तापमान 20 डिग्री रहने की उम्मीद है. इस मैच के दौरान आसमान में बादलों का साया मंडराया रहेंगा और 13 प्रतिशत बारिश की भी संभावना है. ऐसे में हो सकता है कि दर्शकों को बारिश के चलते कम ओवर्स का मैच देखने को मिले.

WhatsApp Group Join Now
IND VS SA 3r T20: भारत-साउथ अफ्रीका मैच पर पड़ सकता है बारिश का साया, जानें पिच और मौसम का हाल

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • केएल राहुल
  • श्रेयस अय्यर 
  • सूर्यकुमार यादव
  • दिनेश कार्तिक
  • रिषभ पंत
  • अक्षर पटेल
  • दिपक चाहर
  • अर्शदीप सिंह
  • हर्षल पटेल
  • रविचंद्रन अश्विन

साउथ अफ्रीका

  • टेम्बा बवुमा (कप्तान)
  • क्विंटन डी कॉक
  • रिले रोस्को रोसौव
  • केशव महाराज
  • एडेन मार्करम
  • डेविड मिलर
  • एनरिच नोर्किया
  • वेन पार्नेल
  • कागिसो रबादा
  • तबरेज शम्सी
  • ट्रिस्टन स्टब्स

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story