comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलIND vs SA 3rd ODI: समय पर नहीं होगा टॉस? जनिए मैच में हो सकती है कितनी देरी..

IND vs SA 3rd ODI: समय पर नहीं होगा टॉस? जनिए मैच में हो सकती है कितनी देरी..

Published Date:

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला मंगलवार, यानी 11 अक्टूबर को खेला जाएगा. ये मैच दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली मैदान (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच का टॉस टाइम दोपहर एक बजे हैं. जबकि मैच की शुरूआत 1:30 बजे होगी. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है और मंगलवार को भी बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते अगर बारिश मैच में खलल डालती है तो टॉस में देरी हो सकती है. ऐसे में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच देरी से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.

इस समय तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है. इसलिए तीसरा मुकाबला दोनों के लिए बेहद अहम होने वाला है. ये निर्णायक मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. साउथ अफ्रीका की टीम भारत से पहले ही टी20 सीरीज हार चुकी है. अब ऐसे में अगर वो वनडे सीरीज भी हार जाती है तो ये उसके लिए बुरा होगा.

कब होगा टॉस

बीसीसीआई ने ट्विट कर जानकारी दी है कि इस मैच में टॉस देरी से होगा. मैदान का जायजा करने का ऑफिशियल टाइम दोपहर 1:30 बजे को रखा गया है. इस समय मैच शुरू होना था. लेकिन अब इस समय मैदान का निरक्षण होगा. ऐसे में अभी तय नहीं है कि टॉस कितने बजे होगा औऱ मैच कब शुरू होगा.

जीत के साथ दौरा खत्म करना चाहेगी अफ्रीका

भारत के खिलाफ दूसरा मुकाबला गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका टीम के लिए तीसरा मैच जीतना बेहद जरूरी है. बता दें कि, वनडे सीरीज खेलनी वाली टीम इंडिया टी20 सीरीज खेलने वाली टीम से बेहद अलग है, इसलिए अफ्रीकी टीम दिल्ली में सीरीज जीत के साथ खत्म करने की उम्मीद करेंगे जिससे मुकाबला बेहद दिलचस्प और रोमांचक होने वाला है.

दिल्ली के मौसम का मिजाज

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौसम कुछ अच्छा नहीं है। यहां रोजाना बारिश हो रही है, 2007 के बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा बारिश होने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। वहीं मंगलवार को होने वाले भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरे मुकाबले में भी बारिश खेल बिगाड़ सकती है। Accu Weather के अनुसार गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है। हालांकि, दिन में धूप निकलने की उम्मीद बेहद कम है।

India

IND vs SA 3rd ODI पिच रिपोर्ट

दिल्ली के स्टेडियम अरुण जेटली की पिच अक्सर बल्लेबाजों के अनुकूल होती है। यहां की छोटी बाउंड्रियां बल्लेबाजों को मदद दे सकती हैं। चूंकी तीसरे मुकाबले में बारिश की संभावना है इसलिए यहां के आयोजकों के लिए ये बड़ी समस्या होगी।

IND vs SA 3rd ODI के लिए संभावित टीम

इंडिया

  • शिखर धवन ( कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • ईशान किशन
  • श्रेयस अय्यर
  • संजू सैमसन (विकेट कीपर )
  • वाशिंगटन सुंदर
  • शाहबाज अहमद
  • शार्दुल ठाकुर
  • कुलदीप यादव
  • मोहम्मद सिराज
  • अवेश खान

साउथ अफ्रीका

  • जेनमैन मालन
  • क्विंटन डी कॉक ( विकेट कीपर)
  • रीजा हेंड्रिक्स
  • एडेन मार्कराम
  • हेनरिक क्लासेन
  • डेविड मिलर
  • वेन पार्नेल
  • केशव महाराज ( कप्तान)
  • ब्योर्न फोर्टुइन
  • कैगिसो रबाडा
  • एनरिक नॉर्टजे

ये भी पढ़ें : IND Vs SA: सिराज की इस गलती पर रोहित ने जोड़े हाथ, रूसो ने कूट डाले 8 गगनचुंबी छ्क्के देखें VIDEO

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Vastu tips for home: शनिवार के दिन इस तरह से करें मोर पंख का प्रयोग, दूर होगा हर कष्ट

Vastu tips for home: वास्तुशास्त्र के नियमों का हमारे...