IND vs SA 3rd ODI: समय पर नहीं होगा टॉस? जनिए मैच में हो सकती है कितनी देरी..

 
IND vs SA 3rd ODI: समय पर नहीं होगा टॉस? जनिए मैच में हो सकती है कितनी देरी..

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला मंगलवार, यानी 11 अक्टूबर को खेला जाएगा. ये मैच दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली मैदान (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच का टॉस टाइम दोपहर एक बजे हैं. जबकि मैच की शुरूआत 1:30 बजे होगी. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है और मंगलवार को भी बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते अगर बारिश मैच में खलल डालती है तो टॉस में देरी हो सकती है. ऐसे में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच देरी से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.

इस समय तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है. इसलिए तीसरा मुकाबला दोनों के लिए बेहद अहम होने वाला है. ये निर्णायक मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. साउथ अफ्रीका की टीम भारत से पहले ही टी20 सीरीज हार चुकी है. अब ऐसे में अगर वो वनडे सीरीज भी हार जाती है तो ये उसके लिए बुरा होगा.

WhatsApp Group Join Now

कब होगा टॉस

बीसीसीआई ने ट्विट कर जानकारी दी है कि इस मैच में टॉस देरी से होगा. मैदान का जायजा करने का ऑफिशियल टाइम दोपहर 1:30 बजे को रखा गया है. इस समय मैच शुरू होना था. लेकिन अब इस समय मैदान का निरक्षण होगा. ऐसे में अभी तय नहीं है कि टॉस कितने बजे होगा औऱ मैच कब शुरू होगा.

https://twitter.com/BCCI/status/1579735560494927872?s=20&t=yyd6X0F6OpCEgmeRITyBhQ

जीत के साथ दौरा खत्म करना चाहेगी अफ्रीका

भारत के खिलाफ दूसरा मुकाबला गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका टीम के लिए तीसरा मैच जीतना बेहद जरूरी है. बता दें कि, वनडे सीरीज खेलनी वाली टीम इंडिया टी20 सीरीज खेलने वाली टीम से बेहद अलग है, इसलिए अफ्रीकी टीम दिल्ली में सीरीज जीत के साथ खत्म करने की उम्मीद करेंगे जिससे मुकाबला बेहद दिलचस्प और रोमांचक होने वाला है.

https://twitter.com/BCCI/status/1579728921817677825?s=20&t=yyd6X0F6OpCEgmeRITyBhQ

दिल्ली के मौसम का मिजाज

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौसम कुछ अच्छा नहीं है। यहां रोजाना बारिश हो रही है, 2007 के बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा बारिश होने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। वहीं मंगलवार को होने वाले भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरे मुकाबले में भी बारिश खेल बिगाड़ सकती है। Accu Weather के अनुसार गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है। हालांकि, दिन में धूप निकलने की उम्मीद बेहद कम है।

IND vs SA 3rd ODI: समय पर नहीं होगा टॉस? जनिए मैच में हो सकती है कितनी देरी..

IND vs SA 3rd ODI पिच रिपोर्ट

दिल्ली के स्टेडियम अरुण जेटली की पिच अक्सर बल्लेबाजों के अनुकूल होती है। यहां की छोटी बाउंड्रियां बल्लेबाजों को मदद दे सकती हैं। चूंकी तीसरे मुकाबले में बारिश की संभावना है इसलिए यहां के आयोजकों के लिए ये बड़ी समस्या होगी।

IND vs SA 3rd ODI के लिए संभावित टीम

इंडिया

  • शिखर धवन ( कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • ईशान किशन
  • श्रेयस अय्यर
  • संजू सैमसन (विकेट कीपर )
  • वाशिंगटन सुंदर
  • शाहबाज अहमद
  • शार्दुल ठाकुर
  • कुलदीप यादव
  • मोहम्मद सिराज
  • अवेश खान

साउथ अफ्रीका

  • जेनमैन मालन
  • क्विंटन डी कॉक ( विकेट कीपर)
  • रीजा हेंड्रिक्स
  • एडेन मार्कराम
  • हेनरिक क्लासेन
  • डेविड मिलर
  • वेन पार्नेल
  • केशव महाराज ( कप्तान)
  • ब्योर्न फोर्टुइन
  • कैगिसो रबाडा
  • एनरिक नॉर्टजे

ये भी पढ़ें : IND Vs SA: सिराज की इस गलती पर रोहित ने जोड़े हाथ, रूसो ने कूट डाले 8 गगनचुंबी छ्क्के देखें VIDEO

Tags

Share this story