IND vs SA: साउथ अफ्रीका से करारी हार के बाद ICC ने ठोका भारतीय टीम पर जुर्माना

 
IND vs SA: साउथ अफ्रीका से करारी हार के बाद ICC ने ठोका भारतीय टीम पर जुर्माना

भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें ख़त्म होने का नाम ही नहीं के रही हैं,साउथ अफ़्रीका में मिली शर्मनाक हार अभी खिलाड़ी पचा भी नहीं पाए थे। इतने में आईसीसी की तरफ से भारतीय कप्तान केएल राहुल को आईसीसी का फ़रमान आ गया। जी हाँ मेन इन ब्लू का “साउथ अफ़्रीका” का यह दौरा बेहद ख़राब रहा जहां शुरुआत तो जीत के साथ हुई पर अंत बेहद दर्दनाक था। भारतीय क्रिकेट टीम का कोई भी खिलाड़ी साउथ अफ़्रीका का यह दौरा याद रखना नहीं चाहेगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को दोहरा झटका लगा है। वनडे सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ होने के बाद अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भी टीम इंडिया को करारा झटका दिया हैं। आईसीसी ने केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का 40 फीसदी तक का जुर्माना ठोक दिया गया हैं।

WhatsApp Group Join Now

अमीरात आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी के एंडी पाइक्रॉफ्ट ने मैच के बाद पाया कि टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबले में निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके थे। इसी वजह से टीम इंडिया को सजा सुनाई गई हैं। आईसीसी ने कहा- आचार संहित के नियम 2.22 के मुताबिक, खिलाड़ियों पर अपनी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर की देरी के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता हैं।

IND vs SA: साउथ अफ्रीका से करारी हार के बाद ICC ने ठोका भारतीय टीम पर जुर्माना
image credit: icc/twitter

आईसीसी ने कहा कि भारतीय कप्तान केएल राहुल ने अपराध स्वीकार भी कर लिया और प्रस्तावित सजा को भी स्वीकार कर लिया हैं। इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी हैं। ये आरोप मैदान पर मौजूद अंपायर मरायस इरैस्मस और बोंगानी जेले, थर्ड अंपायर अलाउद्दीन पालेकर और चौथे अंपायर एड्रियन होल्डस्टेंक ने लगाए हैं।

https://twitter.com/BCCI/status/1485297694658949123?s=20

साउथ अफ्रीका ने भारत को केपटाउन में खेले गए रोमांचक और आखिरी वनडे में महज चार रन से हरा दिया था।साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 287 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 49.2 ओवर में 283 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने इसी के साथ भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। पहला वनडे दक्षिण अफ्रीका ने 31 रन और दूसरा वनडे सात विकेट से जीता था।

यह भी पढ़े: IND Vs SA: साउथ अफ़्रीका से मिली हार के बाद इन दो दिग्गज खिलाड़ियों का करियर खत्म

यह भी देखें:

https://youtu.be/d5Zr2Wsco_U

Tags

Share this story