IND vs SA: भारत को मिली 7 विकेट से करारी मात, मिलर और वैन डेर डूसन ने खेली धमाकेदार पारी

 
IND vs SA: भारत को मिली 7 विकेट से करारी मात, मिलर और वैन डेर डूसन ने खेली धमाकेदार पारी

IND vs SA: गुरूवार को दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए. साउथ अफ्रीका ने 212 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल करते लिया. ये साउथ अफ्रीका के टी-20 इतिहास का सबसे सफल रन चेज है.

इस मैच में भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गाइकवाड और इशान किशन ने भारत की ओर से पहले विकेट के लिए 6.2ओवर में 57 रन जोड़े. भारत को पहला झटका ऋतुराज गाइकवाड के रूप में लगा. ऋतुराज 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद इशान किशन के रूप में टीम को दूसरा झटका 137 रन के स्कोर पर 13वें ओवर में लगा. किशन 48 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 27 गेंदो में 37 और कप्तान रिषभ पंत ने 16 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली.

WhatsApp Group Join Now
IND vs SA: भारत को मिली 7 विकेट से करारी मात, मिलर और वैन डेर डूसन ने खेली धमाकेदार पारी

भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदोंं में 2 चौके और 3 छ्क्कों की मदद से 31 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज और एनरिक नॉर्टजे ने 1-1 विकेट झटके.

साउथ अफ्रीका की 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरूआत खराब रही और कप्तान टेम्बा बावुमा 12 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ड्वेन प्रीटोरियस 13 गेंदों में 29 और क्विंटन डी कॉक 18 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद साउथ अफ्रीका का कोई और विकेट नहीं गिरा और डेविड मिलर 31 गेंदों में नाबाद 64 और रस्सी वैन डेर डूसन ने 46 गेंदों में 7 चौके और 5 छ्क्कों के साथ नाबाद 75 रनों की विस्फोटक पारी की बदौलत टीम को जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें: Ranji Trophy: मुंबई की उत्तराखंड पर ऐतिहासिक जीत से टूटा 92 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें ये आंकड़े

Tags

Share this story