Ranji Trophy: मुंबई की उत्तराखंड पर ऐतिहासिक जीत से टूटा 92 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें ये आंकड़े

 
Ranji Trophy: मुंबई की उत्तराखंड पर ऐतिहासिक जीत से टूटा 92 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें ये आंकड़े

Ranji Trophy: मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) मैच में गुरुवार को मुंबई की जीत के साथ एक 92 पुराना रिकॉर्ड धराशाई हो गया. इस मैच में मुंबई ने चौथे दिन उत्तराखंड (Uttarakhand) को 725 रनों से धूल चटा दी है. इसी के साथ ये मैच इतिहास के पन्नों में अमर हो गया.

ये मैच प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज (725 रनों से) करने का नया विश्व रिकॉर्ड (Record) बना चुका है. इससे पहले रणजी ट्रॉफी में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बंगाल के नाम था. जिसे बंगाल ने 1953-54 में ओडिशा को 540 रन से हराकर कायम किया था.

WhatsApp Group Join Now

मुंबई और उत्तराखंड के बीच हुए इस मैच ने न्यू साउथ वेल्स के 92 साल पुराने शेफील्ड शील्ड के रिकॉर्ड को भी तोड़ा दिया है. जहां न्यू साउथ वेल्स ने क्वीन्सलैंड को 685 रन से हराया था.

https://twitter.com/MumbaiCricAssoc/status/1534868180124192768?s=20&t=4YtAgyIk-_FbmHKlg4lB7Q

इस मैच में मुंबई ने अपनी पहली पारी 647/8 पर घोषित की थी. जिसके जवाब में उत्तराखंड की पूरी टीम सिर्फ 114 रन पर ऑल आउट हो गई थी. मुंबई ने दूसरी पारी तीन विकेट पर 261 रन पर घोषित कर दी जिसके बात उत्तराखंड को जीत के लिए 795 रनों का लक्ष्य मिला. जिसका पीछा करते हुए उत्तराखंड की पूरी टीम 69 रनों पर ढेर हो गई और मुंबई ने 725 रनों से ये रिकॉर्ड जीत हासिल कर ली.

ये भी पढ़ें : Ranji Trophy: 21 साल के बल्लेबाज ने डेब्यू में रचा इतिहास, कर डाला ये बड़ा कमाल

Tags

Share this story