Ind Vs SA: इरफान हुए अर्शदीप के मुरीद, टीम इंडिया की इस समस्या का बताया समाधान

 
Ind Vs SA: इरफान हुए अर्शदीप के मुरीद, टीम इंडिया की इस समस्या का बताया समाधान

Ind Vs SA: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज साउथ अफ्रीका 9 जून से खेलनेे वाली है. जिसका पहला मैच दिल्ली में खेला जाना है. इस दौरे पर दोनों टीम को 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारत के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया. इस सीरीज में भारतीय युवा खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहने वाली हैं. जिसमें अर्शदीप सिंह का नाम भी शामिल है. ऐसे में भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने अर्शदीप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में अर्शदीप को सभी मैचों में मौका मिलना चाहिए. पठान के मुताबिक अर्शदीप को आईपीएल सत्र में ज्यादा विकेट नहीं मिले लेकिन उन्होंने एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को अपनी गेंदबाजी से परेशानी में डाला है.

WhatsApp Group Join Now

अर्शदीप ने अपने ओवर में बल्लेबाजों को खूब परेशान किया हैं. आईपीएल उन्होंने बहुत ही कम रन दिए और किफायती साबित हुए. उनकी इकोनॉमी देखी जाए तो बाकी गेंदबाजों से बहुत अच्छी है. टी-20 में टीम इंडिया को हर मैच में अर्शदीप को खिलाना चाहिए ताकि वो डेथ ओवरों की समस्या खत्म कर सके.

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के लिए पिछले कई सालों से बेहतर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. अब जाकर उनको टीम इंडिया का टिकट मिला है. इस आईपीएल अर्शदीप डेथ ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए नजर आए. उन्होंने अपनी यॉर्कर के दम पर बल्लेबाजों को रन बनाने तक का मौका नहीं दिया.

Ind Vs SA: इरफान हुए अर्शदीप के मुरीद, टीम इंडिया की इस समस्या का बताया समाधान

इस सीजन अर्शदीप ने 13 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.8 का रहा है. अर्शदीप 2019 से आईपीएल खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक 37 मैच खेले हैं जिसमे अर्शदीप ने 40 विकेट झटके हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम को 9 से लेकर 19 जून तक साउथ अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. तो आइए जानते हैं कब और कहां होंगे ये सभी मैच.

9 जून – पहला टी20 मैच
12 जून – पहला टी20 मैच
14 जून – पहला टी20 मैच
17 जून – पहला टी20 मैच
19 जून – पहला टी20 मैच

इस प्रकार है इंडियन टीम

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

इस टीम में जहां केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है तो वहीं ऋषभ पंत उपकप्तान बने हैं. टीम में नए चेहरे के रूप में अर्शदीप सिंह और TATA IPL 2022 में सबसे तेज गेंद फैंकने वाले भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक शामिल हैं. तो आइए इन दोनों के बारे में जानते हैं

ये भी पढ़ें : India Vs SA Series: इन खिलाड़ियों की किस्मत का खुलेगा ताला, टीम इंडिया में मिल सकती है जगह

Tags

Share this story