IND Vs SA: साउथ अफ्रीका ने प्रैक्टिस सेशन में किया धमाल, अब संडे को दिल्ली में इंडिया करेगी कमाल

IND Vs SA: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से पहला टी-20 मैच खेलने के लिए रविवार को दिल्ली पहुंचेगी जबकि साउथ अफ्रीका की टीम शुक्रवार को दिल्ली पहुंच चुकी है. जहां टीम ने शानिवार को नेट्स में जमकर पसीना बहाया है. इंडिया और साउथ अफ्रीका सीरीज में पांच टी-20 मैच खेले जाने हैं. इस दौरे पर टीम को 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
इस सीरीज के लिए भारत के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया. इस सीरीज में भारतीय युवी खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहने वाली हैं कि कौन सा खिलाड़ी बेहतरीन खेल दिखाता है और कौनसी टीम सीरीज पर अपना कब्जा करती है.
इससे पहले साउथ अफ्रीका टीम के दिल्ली पहुंचे पर टीम के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर इसकी जानकारी दी गई है. इस पोस्ट में आप बस के अंदर टीम के खिलाड़ियों को देख सकते हैं. इन तस्वीरों में आपको कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी दिखाई दे रहे हैं.
इस प्रकार है इंडियन टीम
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
इस टीम में जहां केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है तो वहीं ऋषभ पंत उपकप्तान बने हैं. टीम में नए चेहरे के रूप में अर्शदीप सिंह और TATA IPL 2022 में सबसे तेज गेंद फैंकने वाले भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक शामिल हैं. तो आइए इन दोनों के बारे में जानते हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम को 9 से लेकर 19 जून तक साउथ अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. तो आइए जानते हैं कब और कहां होंगे ये सभी मैच.
9 जून – पहला टी20 मैच
12 जून – पहला टी20 मैच
14 जून – पहला टी20 मैच
17 जून – पहला टी20 मैच
19 जून – पहला टी20 मैच
ये भी पढ़ें : India Vs SA Series: इन खिलाड़ियों की किस्मत का खुलेगा ताला, टीम इंडिया में मिल सकती है जगह