IND vs SA: भारत के इस पूर्व बल्लेबाज का रहाणे पर उमड़ा प्रेम, केएल राहुल से हुए नाराज

 
IND vs SA: भारत के इस पूर्व बल्लेबाज का रहाणे पर उमड़ा प्रेम, केएल राहुल से हुए नाराज

दूसरे टेस्ट में मिली हार का गम अभी भारतीय टीम भुला भी नहीं पाई थी, क्रिकेट के पंडितो की टिप्पणी शुरू हो गई हैं। इसकी शुरुआत करी हैं भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में पूर्व उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे की मौजूदगी के बावजूद केएल राहुल से कप्तानी करवाई गई। उनके इस फैसले पर नाराजगी जताई हैं। वसीम जाफर का मानना है कि नियमित कप्तान विराट कोहली की ग़ैरहाज़िरी में रहाणे को ही कप्तानी करनी चाहिए थी। भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच सात विकेट से हार गई थी।

दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान डीन एल्गर की टीम ने आखिरी दिन 240 रन का लक्ष्य हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया था। विराट कोहली पीठ की परेशानी के कारण दूसरे टेस्ट में वो नहीं खेल पाए थे। दौरे से पहले उपकप्तान बनाए जाने वाले केएल राहुल को जोहानिसबर्ग में कप्तानी करनी पड़ी थी। बल्लेबाजी में तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में अर्धशतक लगाया था, लेकिन मैच की चौथी पारी में उनकी कप्तानी सवालों के घेरे में आ गई थी। केएल राहुल दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में कामयाब नहीं हो सके।

WhatsApp Group Join Now
IND vs SA: भारत के इस पूर्व बल्लेबाज का रहाणे पर उमड़ा प्रेम, केएल राहुल से हुए नाराज
Source- India.com

अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली की ग़ैरहाज़िरी में पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में भारत को एक यादगार टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई थी। उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले खराब फॉर्म के कारण उप-कप्तान के पद से हटा दिया गया था। लेकिन, रहाणे टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वे गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। उन्होंने दूसरी पारी में 58 रन बनाकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की।

इनसाइडस्पोर्ट ने वसीम जाफर के हवाले से लिखा, "मैं टीम प्रबंधन से हैरान हूं। जब आपके पास अजिंक्य रहाणे जैसा अनुभवी खिलाड़ी उपलब्ध हो, जिसने कप्तान के तौर पर कोई टेस्ट नहीं हारा हो और आपको ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियन के खिलाफ टेस्ट सीरिज़ में जीत दिलाई हो, तो क्या आपको ऐसे में केएल राहुल को टेस्ट कप्तानी देने की क्या जरूरत है? मैं केएल राहुल के खिलाफ नहीं हूं। वे युवा हैं और उन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी की है। लोग उन्हें भविष्य का कप्तान बता रहे हैं। मुझे लगता है कि रहाणे को कोहली की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व करना चाहिए था।"

https://twitter.com/BCCI/status/1479815020204544002?s=20

वसीम जाफर ने यह भी कहा कि भारत को दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की कमी खली। भारत के इस पूर्व बल्लेबाज का मानना है कि विराट कोहली टीम इंडिया में ऊर्जा भरते हैं। उनकी आक्रामकता टीम के पक्ष में काम करती है। भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में जीती थी। जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका ने वापसी की। अब तीसरा और निर्णायक टेस्ट केपटाउन में 11 जनवरी से होगा।

यह भी पढ़ें: इस देश के कप्तान ने तोड़ा 30 साल पुराना रिकॉर्ड, सौरव गांगुली समेत शाकिब अल हसन के क्लब में हुए शामिल

यह भी देखें:

https://youtu.be/hYPvXY7NMwk

Tags

Share this story