इस देश के कप्तान ने तोड़ा 30 साल पुराना रिकॉर्ड, सौरव गांगुली समेत शाकिब अल हसन के क्लब में हुए शामिल

 
इस देश के कप्तान ने तोड़ा 30 साल पुराना रिकॉर्ड, सौरव गांगुली समेत शाकिब अल हसन के क्लब में हुए शामिल

क्रिकेट के खेल में सभी टीमें एक दूसरे से अच्छी हैं, हर टीम अपने आप में सर्वशक्तिमान हैं। उन्ही में से एक टीम का नाम हैं साउथ अफ़्रीका। वैसे तो साउथ अफ़्रीका को चोकर्स कहा जाता हैं, लेकिन साउथ अफ़्रीकन क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी रहे हैं।साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम ने बीते 6 जनवरी को जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर इतिहास रचा।

उसने 1992 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद पहली बार इस मैदान पर टीम इंडिया को टेस्ट में हराया। उसकी इस जीत के हीरो रहे कप्तान डीन एल्गर।जिस पिच पर पहले 3 दिन में 32 विकेट गिरे हों, उस विकेट पर डीन एल्गर ने नाबाद 96 रन बनाए और टीम को जिताकर ही पवेलियन लौटे। इस जीत के बाद जहां दक्षिण अफ्रीका ने कई रिकॉर्ड बनाए। वहीं, डीन एल्गर ने भी 30 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। यह एक संयोग ही हैं, जो यह रिकॉर्ड उनके हमवतन केपलर वेसेल्स के नाम ही था।

WhatsApp Group Join Now

उन्हें ना चाहते हुए भी सौरव गांगुली और शाकिब अल हसन के क्लब में शामिल होना पड़ा। डीन एल्गर बतौर कप्तान चौथी पारी में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर बने। इस रिकॉर्ड में उन मैचों को शामिल किया गया है, जिनमें भारतीय टीम की हार हुई है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड केपलर वेसेल्स के नाम था। वेसेल्स ने दिसंबर 1992 में पोर्ट एलिजाबेथ में भारत के खिलाफ चौथी पारी में नाबाद 95 रन बनाए थे।

इस देश के कप्तान ने तोड़ा 30 साल पुराना रिकॉर्ड, सौरव गांगुली समेत शाकिब अल हसन के क्लब में हुए शामिल
Source- The Economics Times.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक केवल सिर्फ 5 कप्तान ऐसे हुए हैं, जो सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 90 से ज्यादा रन बनाकर नाबाद तो रहे, लेकिन शतक नहीं बना पाए। इसमें भारत के सौरव गांगुली, ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी ग्रेग चैपल, साउथ अफ्रीका के केपलर वेसेल्स और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के नाम भी शामिल हैं।

अब इस सूची में डीन एल्गर का भी नाम जुड़ गया हैं। ग्रेग चैपल 1980 में इंग्लैंड के खिलाफ 98 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वेसेल्स भारत के खिलाफ 1992 में 95 रन बनाकर नाबाद रहे थे। सौरव गांगुली 2001 में श्रीलंका के खिलाफ 98 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इस मैच में मोहम्मद कैफ ने आखिर में चौका मारा था और टीम इंडिया जीत गई थी। जिसकी वजह से सौरव गांगुली का शतक रह गया था।

https://twitter.com/ICC/status/1479271868443938819?s=20

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने साल 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 96 रन बनाकर नाबाद रहे थे। ओवरऑल बात करें तो डीन एल्गर भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर बने। पहले नंबर पर केपलर वेसेल्स हैं। उन्होंने 1992/93 में डरबन में 118 रन बनाए थे।

यह भी पढ़े: भारत के इस बल्लेबाज ने विराट कोहली और विरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा, धोनी की बराबरी

यह भी देखें:

https://youtu.be/MHUabl7Pi0Q

Tags

Share this story