IND vs SL 3rd T-20: ऐतिहासिक मैच में बने हैं कई नये रिकॉर्ड
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ कोलंबो (R.Premadasa Stadium, Colombo) में तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में 7 विकट से जीत दर्ज की.
और इस मैच के नाम क्रिकेट की दुनिया में कई नये रिकॉर्ड्स बन चुके हैं जिनमें कुछ सराहनीय तो कुछ शर्मनाक भी हैं.
गोल्डन डक में आउट होने वाले पहले भारतीय कप्तान बने शिखर
कोविड से प्रभावित भारत का भाग्य केवल टॉस ने दिया लेकिन पहले बल्लेबाजी का उसका फैसला सही नहीं रहा.
शिखर धवन दुष्मंथा चमीरा द्वारा हटाए जाने के बाद T20I क्रिकेट में गोल्डन डक के लिए अपना विकेट खोने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए.
जन्मदिन पर हसरंगा बने मैन ऑफ द मैच
वानिंदु हरसंगा ने अपने जन्मदिन पर तीसरे वनडे में 9 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि 3 टी20 मैचों की इस सीरीज में उनके नाम कुल 7 विकेट रहे.
जिसने उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' और 'मैन ऑफ द सीरीज' बनाया.
भारत के खिलाफ 2008 के बाद जीती पहली सीरीज़
श्रीलंका की भारत के खिलाफ आठ टी20 द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में यह पहली जीत है, इसी के साथ श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 2008 के बाद किसी भी प्रारूप में पहली श्रृंखला जीती हैं.
भारतीय कप्तान के रूप में पहली सीरीज हारे शिखर
शिखर धवन से पहले 6 खिलाड़ी T-20 क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं लेकिन कोई भी खिलाड़ी कप्तान के रूप में अपना मैच नही हारा हैं.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका की जीत में मुख्य भूमिका निभाने वाले हसरंगा को IPL में मिल सकता है मौका, बड़ी टीमें लगा सकती हैं दाँव