IND vs SL 3rd T-20: मैच के साथ सीरीज़ भी जीता श्रीलंका, बर्थडे ब्वॉय हसरंगा ने झटके चार विकेट
शिखर धवन की अगुआई वाली टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.
श्रीलंका की भारत के खिलाफ आठ टी20 द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में यह पहली जीत है, इसी के साथ श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 2008 के बाद किसी भी प्रारूप में पहली श्रृंखला जीती हैं.
टॉस रहा भारत के नाम
कोविड से प्रभावित भारत का भाग्य केवल टॉस ने दिया लेकिन पहले बल्लेबाजी का उसका फैसला सही नहीं रहा और टीम आठ विकेट पर 81 रन ही बना पायी. और मैच के साथ सीरीज़ भी गवां दी.
कुलदीप ने बचाई लाज
भारतीय टीम अपने न्यूनतम स्कोर पर आउट हो जाती लेकिन कुलदीप 11 ओवर तक क्रीज पर जमे रहे.
इससे भारत पूरे 20 ओवर खेलने और अपने न्यूनतम स्कोर (74 रन, बनाम आस्ट्रेलिया, 2008) को पार करने में सफल रहा.
भारत का यह पूरे 20 ओवर खेलने के बाद टी20 में न्यूनतम स्कोर है, भारत की तरफ से केवल चार चौके लगे.
वाइड गेंद ने जिताया मैच
श्रीलंका ने 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया है. डि सिल्वा 15वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती की चौथी गेंद पर विजयी रन लेना चाहते थे, मगर इस गेंद पर उनके खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की गई.
अंपायर ने उन्हें पहले आउट भी दिया, मगर इसके बाद रिव्यू में साफ हो गया कि यह वाइड गेंद थी.श्रीलंका को जीत के लिए 1 रन की ही जरूरत थी.
डि सिल्वा वो विजयी रन बनाना चाहते थे, मगर वाइड गेंद होने से श्रीलंका के खाते में एक रन जुड़ गया.
बर्थडे बॉय हसरंगा रहे कारगर
श्रीलंका की इस जीत के हीरो रहे बर्थडे ब्वॉय वनिंदुहसरंगा. पहले गेंदबाजी में हसरंगा ने अपने चार ओवर में सिर्फ 9 रन देकर चार अहम विकेटचटकाए और फिर बल्लेबाज़ी में 9 गेंदो में 16 रनोंकी नाबाद पारी खेली.
ये भी पढ़ें: IND Vs SL, अंपायर को हैरान कर भुवी की गेंद पर राहुल चाहर ने लिया अविश्वसनीय कैच, देखे वीडियो