IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले धवन ने दिखाया भरोसा, कहा- टीम नई चुनौती के लिए तैयार

 
IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले धवन ने दिखाया भरोसा, कहा- टीम नई चुनौती के लिए तैयार

IND vs SL: आगामी श्रीलंका दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान चुने गए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सीरीज को चुनौतीपूर्ण करार दिया है. रविवार को श्रीलंका के लिए रवाना होने से पहले धवन ने सिमित ओवर की सीरीज में टीम से एक बेहतर प्रदर्शन का भरोसा जताया. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की मौजूदगी में शिखर ने एक वर्चुअल प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि यह दौरा सभी युवा खिलाड़ियों के लिए एक अवसर की तरह होगा जहाँ उन्हें अपना कौशल दिखाकर मुख्य टीम में जगह बनाने का मौका मिलेगा.

धेवन ने कहा, "यह बहुत अच्छी टीम है. हमारी टीम में सकारात्मकता है, विश्वास है और हर किसी को अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है. खिलाड़ी बेहद उत्साहित हैं."

उन्होंने आगे कहा कि 'यह नई चुनौती है लेकिन इसके साथ ही यह हम सभी के लिए अपना कौशल दिखाने का शानदार मौका है. सभी इसका इंतजार कर रहे हैं. टीम पिछले 13-14 दिन से क्वारंटीन में थी और अब खिलाड़ी मैदान पर उतरने के लिए उत्सुक हैं. अभी हमारे पास तैयारी के लिए 10-12 दिन हैं."

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि नियमित कप्तान विराट कोहली और मुख्य टीम के इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को श्रीलंका दौरे पर कप्‍तान जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार को उप-कप्‍तान बनाया गया है.

युवाओं पर होगी जिम्मेदारी

श्रीलंका दौरे पर चयनकर्ताओं ने बहुत से युवा खिलाड़ियों का चयन किया है. 20 सदस्यीय भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या तथा स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं जो सीनियर खिलाड़ी की भूमिका में होंगे. युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल और पृथ्वी शॉ पर भी सभी की निगाह टिकी रहेगी. इशान किशन और संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर रखा गया है.

टीम में युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है: शिखर धवन

भारतीय कप्तान ने टीम संयोजन पर कहा कि "खिलाड़ी पूरी तरह तैयार हैं और वे इन मुकाबलों में खेलने के लिए बेकरार हैं. चयनित खिलाड़ी काफी योग्य हैं और उन्होंने आईपीएल और अन्य प्रतियोगिताएं में भी खुद को साबित किया है." पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "टीम में युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है.

भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी. दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को पहले वनडे मैच के साथ होगी. सभी मुकाबले कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएँगे. आखिरी टी-20 मैच 25 जुलाई को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: धोनी ने चलायी ‘Save Trees’ की मुहिम तो ट्रोलर्स ने उठायी उंगली ,जाने क्या है पूरी सच्चाई

Tags

Share this story