IND vs SL: 28 जून को श्रीलंका रवाना होगा भारत, दो चयनकर्ताओं को भी दौरे पर साथ भेजेगा BCCI

 
IND vs SL: 28 जून को श्रीलंका रवाना होगा भारत, दो चयनकर्ताओं को भी दौरे पर साथ भेजेगा BCCI

IND vs SL: टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खत्म होने के बाद अब भारत की दूसरी टीम शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ जुलाई में श्रीलंका (India Tour of Sri Lanka 2021) का दौरा करेगी. श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया 3 टी-20 और इतने ही एकदिवसीय मैच खेलेगी. दौरे का पूरा कार्यक्रम पहले ही जारी किया जा चूका है. आज इस दौरे से जुड़ी एक और बड़ी जानकारी प्राप्त हुई है.

दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आगामी श्रीलंका के दौरे पर भारतीय टीम के साथ दो चयनकर्ताओं अभय कुरुविला और देबाशीष मोहंती को भी भेजने की तैयारी कर रही है. ज्ञात हो कि बीसीसीआई ने दिसंबर में चेतन शर्मा, अभय कुरुविला और देबाशीष मोहंती को राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में नामित किया था. इसमें चेतन शर्मा टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता बने थे.

WhatsApp Group Join Now

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ''अभय कुरुविला और देबाशीष मोहंती पहले से ही मुंबई में हैं और ये दोनों श्रीलंका दौरे पर जाने वाले सदस्यों के साथ क्वारंटीन में हैं.''

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को श्रीलंका दौरे पर कप्‍तान जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार को उप-कप्‍तान बनाया गया है. भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी. दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को पहले वनडे मैच के साथ होगी. सभी मुकाबले कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएँगे.

राहुल द्रविड़ समेत 18 सहयोगी स्टाफ करेंगे श्रीलंका की यात्रा

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) 18 सदस्यीय सहयोगी स्टाफ के साथ मुख्य कोच के रूप में 25 सदस्यीय टीम के साथ यात्रा करेंगे. पूर्व अंतरराष्ट्रीय पैनल अंपायर इंदौर के सुधीर असनानी प्रबंधक के रूप में टीम के साथ होंगे. टीम इंडिया सोमवार (28 जून) को श्रीलंका के लिए रवाना होगी.

नए खिलाड़ियों की होगी बेहतर परख

बीसीसीआई ने किसी भी चयनकर्ता को इंग्लैंड नहीं भेजा है इसलिए दोनों चयनकर्ताओं को श्रीलंका भेजा जाएगा ताकि वे चुने गए नए लड़कों के खेल को पास से देख सके. हालांकि, यह द्विपक्षीय सीरीज कई नए युवा खिलाड़ियों को चमकने का मौका देगा साथ ही टीम के बेंच स्ट्रेंथ की भी परीक्षा होगी.

वही संजू सैमसन, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक और कुणाल पंड्या के अलावा युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के लिए यह दौरा आईपीएल 2021 के दूसरे फेज से पहले आखिरी अंतराष्ट्रीय दौरा भी होगा.

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया.

नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह

भारत बनाम श्रीलंका: पूरा कार्यक्रम


पहला वनडे: 13 जुलाई (2:30 PM IST, कोलंबो)
दूसरा वनडे: 16 जुलाई (2:30 PM IST, कोलंबो)
तीसरा वनडे- 18 जुलाई (2:30 PM IST, कोलंबो)

टी20 सीरीज

पहला टी20: 21 जुलाई (7:00 PM IST, कोलंबो)
दूसरा टी20- 23 जुलाई (7:00 PM IST, कोलंबो)
तीसरा टी20- 25 जुलाई (7:00 PM IST, कोलंबो)

ये भी पढ़ें: WTC Final - ICC इवेंट में बड़ी टीमें बनकर रह जाती हैं मामूली, पिछले 7 टूर्नामेंट में मिले हैं 7 नए चैंपियन

Tags

Share this story