Video: आईपीएल की तैयारी के लिए अभी से GYM पहुँचा “टीम इंडिया” का यह बल्लेबाज, देखे वीडियो

 
Video: आईपीएल की तैयारी के लिए अभी से GYM पहुँचा “टीम इंडिया” का यह बल्लेबाज, देखे वीडियो

आईपीएल का ऑक्शन अब ख़त्म हो चुका है, ऐसे टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी श्रीलंका टीम के साथ खेलने में व्यस्थ हैं। लेकिन वही Team India के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। इसलिए वह वेस्ट इंडीज के दौरें से बीच में ही बाहर हो गए थे। अब यही कारण है कि वह श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं।

अब केएल राहुल अपनी फिटनेस वापस हासिल करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। वह जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं। जिसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया हैं। केएल राहुल ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया हैं जिसमें वह जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में केएल राहुल ने 'क्लोजर' लिखा हैं।

WhatsApp Group Join Now
Video: आईपीएल की तैयारी के लिए अभी से GYM पहुँचा “टीम इंडिया” का यह बल्लेबाज, देखे वीडियो
Source- Twitter

इस कैप्शन का मतलब निकाला जाए तो यहां क्लोजर से उनका मतलब यह है कि वह अब पूरी तरह फिट होने के बेहद करीब हैं। लेकिन अब केएल राहुल सीधे IPL में ही दिखाई देंगे। वह IPLकी नई टीम लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। लखनऊ फ्रेंचाइजी ने नीलामी के पहले ही टीम इंडिया के इस बल्लेबाज को अपने पाले में कर लिया था।

https://twitter.com/klrahul11/status/1496494116460445698?s=20&t=O6HOwbJkFPzgHQwUKz-QEw

IPL 2022 में केएल राहुल ही लखनऊ टीम की कप्तानी करेंगे:-

लखनऊ सुपर जायंट्स की स्क्वॉड: केएल राहुल, मनीष पांडे, क्विंटन डी कॉक, मनन वोहरा, एविन लुईस, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, कर्ण शर्मा, जेसन होल्डर, काइल मैयर्स, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, दुश्मन्था चमीरा, अंकित राजपूत, मोहसिन खान, शाहबाज नदीम, आवेश खान, मयंक यादव.

यह भी पढ़े: IND Vs SL: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी वापस लौटा यह दिग्गज खिलाड़ी

यह भी देखें:

https://youtu.be/TfoSPFCe08Q

Tags

Share this story