IND vs SL: जानिए कब, कहाँ और कैसे आप उठा सकते हैं दूसरे टी-20 मैच का भरपूर आनन्द, लाइव स्ट्रीमिंग भी हैं विकल्प

 
IND vs SL: जानिए कब, कहाँ और कैसे आप उठा सकते हैं दूसरे टी-20 मैच का भरपूर आनन्द, लाइव स्ट्रीमिंग भी हैं विकल्प

भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का आगाज रविवार को हो चुका हैं और पहले मैच में भारतीय टीम ने 38 रनों से बाजी अपने नाम की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.

और अब इसी के साथ धवन एंड कम्पनी दूसरा टी-20 मैच जीतकर वनडे की तरह इस सीरीज पर भी ऊना कब्ज़ा जमाने को बेताब होंगे.

लेकिन अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि अपनी साख बचाने को किस तरह की नयी रणनीति के साथ श्रीलंकाई खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे और भारत किस तरह परिस्थितियों से निपटेगा.

कब और कहाँ होगा मुकाबला

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार, 27 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है.

WhatsApp Group Join Now

8 बजे होगा मुकाबला

भारतीय समयानुसार सीरीज का दूसरा मैच शाम को 8.00 बजे से शुरू होगा और टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 7.30 बजे होगा.

सोनी करेगा सीधा प्रसारण

मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषाओें में फैंस लाइव एक्शन का मजा ले सकते हैं.

लाइव स्ट्रीमिंग भी हैं विकल्प

डिजिटल माध्यम में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देखने को मिलेगी.

भारत की संभावित ग्यारह

शिखर धवन (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या/ऋतुराज गायकवाड़, क्रुणाल पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने अपने प्रशंसक श्रीलंकाई खिलाड़ी को बैट गिफ़्ट कर जीता दिल, वीडियो वायरल

Tags

Share this story