IND vs SL: अंपायर को हैरान कर भुवी की गेंद पर राहुल चाहर ने लिया अविश्वसनीय कैच, देखे वीडियो
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया दूसरा टी-20 मैच मेज़बान टीम श्रीलंका के नाम रहा लेकिन इस मैच में युवा खिलाड़ी राहुल चाहर ने शानदार कैच लपककर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया.
अविष्का को भेजा पवेलियन
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर राहुल चाहर को कैच थमाया और पवेलियन की ओर रवाना हो गए.
दरअसल फर्नांडो ने भुवनेश्वर की गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेला. फर्नांडो यहां एक बड़ा शॉट लगाने की फिराक में थे, लेकिन गेंद ऊंचाई पर चली गई.
यहां बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे चाहर ने चतुराई से पहले गेंद को बाउंड्री के अंदर फेंका और फिर खुद को मैदान के अंदर ले गए और शानदार कैच को अंजाम दिया.
राहुल द्वारा लिया यह कैच सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं.
अंपायर भी रहे हैरान
यह पूरा घटनाक्रम देखकर फील्ड अंपायर्स भी हैरान दिखे। थर्ड अंपायर ने दो बार जांचने के बाद अविष्का फर्नांडो को आउट करार दिया.
इस तरह भुवनेश्वर की गेंद पर राहुल चाहर ने एक अद्भुद कैच लपका, अविष्का ने 13 गेंदों में दो चौके की मदद से 11 रन की पारी खेली.
मैच रहा श्रीलंका के नाम
भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन बनाए जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 19.4 ओवर में 6 विकेट पर 133 रन बना मैच अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: IND Vs SL,4 विकेट से दूसरा T-20 जीता श्रीलंका, 1-1 जीत से बराबरी पर हैं दोनो टीमें