IND vs SL: टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए पक्की की जगह, श्रीलंका को 302 रन से हराया

 
WORLD CUP 2023

IND vs SL: शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में गुरुवार को श्रीलंका को 302 रन से हरा दिया. यह वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की अब तक की बड़ी जीत है. भारत ने 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. टीम ने 2007 में बरमूडा को 257 रन से हराया था. भारत ने इस वर्ल्ड कप में लगातार 7वां मैच जीता है और सेमीफाइनल में सबसे पहले जगह पक्की की है. भारत के 7 मैचों में 14 अंक हो गए और टीम टूर्नामेंट में अजेय है.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 357 रन बनाए. दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 19.4 ओवर में 55 रन पर ऑलआउट कर दिया.

टीम इंडिया से मोहम्मद शमी ने 5 मोहम्मद सिराज ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिए. एक विकेट स्पिनर रवींद्र जडेजा को मिला. इनसे पहले शुभमन गिल (92 बॉल पर 92 रन), विराट कोहली (94 बॉल पर 88 रन) और श्रेयस अय्यर (56 बॉल पर 82 रन) शतक बनाने से चूक गए.

WhatsApp Group Join Now


कोहली-गिल की पारी ने 190 पार पहुंचाया, मदुशंका ने तोड़ी पार्टनरशिप

पावरप्ले में शुरुआत के बाद कोहली और गिल की जोड़ी ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने कुछ अच्छो शॉट जमाए. पहले कोहली फिर गिल ने फिफ्टी पूरी की.

कोहली ने 70वीं और गिल ने वनडे करियर की 11वीं फिफ्टी पूरी की. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 179 बॉल पर 189 रन की साझेदारी हुई. इस साझेदारी को दिलशान मदुशंका ने 30वें ओवर की आखिरी बॉल पर गिल को स्लोअर बाउंसर पर विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराकर तोड़ा.


11वें से 30 ओवर के बीच के 20 ओवर में भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर 133 रन बनाए. 30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 193/2 रहा.

श्रीलंका में एक बदलाव

श्रीलंका टीम में धनंजय डी सिल्वा की जगह दुषन हेमंथ को मौका दिया गया है. श्रीलंका वही टीम है, जिसे 2011 में इसी मैदान पर हराकर भारत ने 28 साल बाद दूसरी बार ODI वर्ल्ड कप जीता था.


दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
.
श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), एंजलो मैथ्यूज, दुषन हेमंथ, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका.

यह भी पढ़े: Cricket Rules: जानिए, क्रिकेट से जुड़े ऐसे नियम, जो आपकी नॉलेज के लिए जानना हैं सबसे जरूरी

Tags

Share this story