IND vs SL : पहले दिन में कौन सी टीम किस पर भारी रही, ऋषभ पंत को क्यों कहा जा रहां हैं दूसरा Sehwag

 
IND vs SL : पहले दिन में कौन सी टीम किस पर भारी रही, ऋषभ पंत को क्यों कहा जा रहां हैं दूसरा Sehwag

मोहाली के मैदान पर आज भारत बनाम श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच सीरीज का आगाज हो गया हैं। पहले टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के पाले में रहां हैं। विराट कोहली अपने करियर का 100 वां टेस्ट मैच आज खेल रहे है। टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन का स्कोर खड़ा कर दिया हैं।

टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने बेहद शानदार पारी खेली हैं। हालांकि, वह शतक बनाने से चूक गए हैं, उन्होंने 9 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 96 रन बना थे। ट्विटर पर लोग उन्हें विरेंद्र सहवाग का दूसरा रूप बता रहे हैं, विरेंद्र सहवाग भी शतक की चिंता किए बग़ैर छक्कों की बौछार करते थे। ऋषभ पंत भी ठीक सहवाग की तरह खेलते हैं।

WhatsApp Group Join Now

आज पहले दिन कुल 85 ओवर का खेल हुआ था। स्टम्प्स के समय ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा 45* और ऑल राउंडर रविचंद्रन अश्विन 10 रनों पर नाबाद खेल कर लौटे। श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए लसिथ एम्बुलडेनिया ने कुल दो भारतीय खिलाड़ियों को आउट किया। उन्होंने Virat Kohli और मयंक अग्रवाल को आउट किया था।

IND vs SL : पहले दिन में कौन सी टीम किस पर भारी रही, ऋषभ पंत को क्यों कहा जा रहां हैं दूसरा Sehwag
Source- Twitter

वहीं सुरंगा लकमल, धनंजय डी सिल्वा, लाहिरु कुमारा और विश्वा फर्नांडो ने एक-एक भारतीय खिलाड़ियों को आउट किया था। तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए हनुमान विहारी ने 58 रनों की पारी खेली थी। वहीं अपना 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली आज अच्छी लय में दिख रहे थे। लेकिन वह भी केवल 45 रनों की पारी खेल पाए।

इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने निराश किया और मात्र 27 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आज कमाल की पारी खेली। लेकिन वह अपना शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 97 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 96 रन ठोक डाले। ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत के बीच छठे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी हुई।

https://twitter.com/BCCI/status/1499708120687202305?s=20&t=bEIJzE1kTgRTBjutq9iI9Q

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसानका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरु कुमारा

यह भी पढ़े: IND Vs SL - लंच के बाद तक Team India के इतने खिलाड़ी पहुँच गए पवेलियन, श्रीलंकाई खेमे में उत्साह

यह भी देखें:

https://youtu.be/cwAlt10w3Po

Tags

Share this story