IND vs WI: फ्लोरिडा के Miami Beach पर हार्दिक, श्रेयस और सूर्यकुमार ने की फुल ऑन मस्ती, तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर लगाई जोरदार आग

IND vs WI: भारतीय टीम (India) को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच 6 अगस्त को फ्लोरिडा में रात 8 बजे से खेलना है. इन 5 मैचों की सीरीज में भारत ने 2 जबकि 1 वेस्टइंडीज ने जीता है. इस चौथे मैच से पहले भारत के स्टार खिलाड़ियों को मजकर मस्ती करते हुए देखा गया है.
इन दिनों भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) समेत भारत के खिलाड़ी टेंशन फ्री होकर फ्लोरिडा में जमकर मजे कर रहे हैं.
IND vs WI
जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर और उनके खुद के सोशल मीडिया अकाउंट पर जमकर वायरतल हो रही हैं. इन तस्तवीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और अपने चहेते खिलाड़ियों की लाइक और कमेंट कर हौसला अफजाई भी खूब कर रहे हैं.

इन तस्वीरों में टीम के कुछ खिलाड़ियों को फ्लोरिडा के Miami Beach पर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. जिसकी तस्वीरें इन खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया पर फैन्स के संग शेयर कर बवाल मचा दिया. जिनमे ये खिलाड़ी पूरी तरह से एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.

तीसरे टी20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पीठ में दर्द के कारण चोटिल होकर मैच से रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. अब रोहित शर्मा पीठ की चोट से उभर चुके हैं. इस समय वो एक दम फिट हैं. रोहित अब फ्लोरिडा में शनिवार और रविवार को होने वाले अंतिम दो मैचों में खेलते हुए फैंस को नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma Injury : हिटमैन के फैंस की हुई बल्ले-बल्ले, चौथे और पांचवे टी20 में दिखेगा कप्तान का जलवा