IND vs WI: दूसरा वनड़े जीतते ही टीम इंडिया ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

 
IND vs WI: दूसरा वनड़े जीतते ही टीम इंडिया ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

भारत बनाम वेस्ट इंडीज की एक दिवसीय मैच की शृंखला के दो मैच हो चुके है, रोहित के रणबाँकुरे इस सीरीज को भारत की झोली में डाल चुके हैं। अब भारतीय टीम तीसरे मैच को खेलने उतरेगी, टीम इंडिया इस ओडीआई सीरिज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी हैं। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर से तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की ही टी20 सीरीज खेलनी हैं।

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मैच में 44 रनों से हरा दिया हैं। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 238 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की 46 ओवर में 193 रन बना कर ढेर हो गई और इस मुकाबले के साथ-साथ सीरीज भी हार गई। वेस्ट इंडीज के तरफ से शमर ब्रुक्स 44 रन बना कर टॉप स्कोरर रहे।

WhatsApp Group Join Now

भारत की तरफ से गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में सबसे ज़्यादा कुल 4 विकेट आए। इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 237/9 का साधारण सा स्कोर बनाया था। टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 64 रन बना कर टॉप स्कोरर रहे। वेस्टइंडीज की टीम की ओर से अल्जारी जोसेफ और ओडीयन स्मिथ ने 2-2 विकेट चटकाए।तीसरा मुकाबला 11 फरवरी यानि कल खेला जाएगा।

IND vs WI: दूसरा वनड़े जीतते ही टीम इंडिया ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
Source- Twitter

वनड़े सीरीज के दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने 64 रन की शानदार पारी खेली। ये वनडे करियर में उनका दूसरा 50+ का स्कोर हैं। सूर्यकुमार यादव अपने पहले 6 वनडे मैचों की सभी पारियों में 30+ स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वनडे डेब्यू के बाद यादव ने पहली छह पारियों में हर बार कम से कम 30 रन जरूर ठोके हैं। उनसे पहले दुनिया के किसी भी बल्लेबाज ने ऐसा नहीं किया था।

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने अपने पहले 6 वनडे मैचों की अपनी पांच पारियों में 30+ का स्कोर बनाया था।विराट कोहली का घरेलू मैदानों पर 100वां वनडे मैच था। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का भारतीय धरती पर ये 100वां वनडे मैच रहा। ये उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली 5वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

IND vs WI: दूसरा वनड़े जीतते ही टीम इंडिया ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
image credit : twitter.com/rishabhpant17

पूर्व भारतीय कप्तान की वनडे फॉर्मेट में ये 250वीं पारी भी रही। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (452), राहुल द्रविड़ (314), मोहम्मद अजहरुद्दीन (308), सौरव गांगुली (297), एमएस धोनी (294) और युवराज सिंह (275) के नाम आते हैं। दूसरे वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 34 गेंदों केवल 18 रन बनाकर आउट हो गए थे।

मैच में पारी का पहला रन बनाते ही ऋषभ पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3 हजार रन भी पूरे कर लिए। साल 2018 में भारत के लिए पहला मैच खेलने वाले ऋषभ पंत तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। दूसरे मुकाबले में वह पहली बार वनडे क्रिकेट में रोहित के साथ ओपनिंग करने मैदान पर उतरे थे।

https://twitter.com/BCCI/status/1491444483241963520?s=20&t=kZ36vSgY6dj64ICAHMWurg

इस मैच में तेज गेंदबाद प्रसिद्ध कृष्णा ने केवल 12 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। सबसे कम रन देकर 4 विकेट लेकर लेने वाले कृष्णा तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। उनसे पहले स्टुअर्ट बिन्नी (6/4) बनाम बांग्लादेश, 2014 और भुवनेश्वर कुमार (4/8) बनाम श्रीलंका, 2013 के नाम आते हैं।

यह भी पढ़े: IND Vs WI-रोहित शर्मा ने किया बड़ा ऐलान तीसरे मैच में इस बल्लेबाज से कराएंगे ओपनिंग

यह भी देखें:

https://youtu.be/ljy-Xe8fV1E

Tags

Share this story