IND vs WI: इस खिलाड़ी को आज मिल सकता हैं Team India में डेब्यू करने का मौका

  
IND vs WI: इस खिलाड़ी को आज मिल सकता हैं Team India में डेब्यू करने का मौका

टीम इंडिया लगातार 5 जीत से साथ आज छटे मैच के लिए वेस्ट इंडीज की टीम के ख़िलाफ मैदान पर उतरेगी। मेन इन ब्लू इस वक़्त बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रही हैं। बीते मैच में Virat Kohli ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए अर्धशतक जड़ा था। तो वही ऋषभ पंत ने 52 रन बना कर विंडीज को 8 रन से हरा दिया।

IND vs WI: इस खिलाड़ी को आज मिल सकता हैं Team India में डेब्यू करने का मौका
aavesh-khan

आज टीम इंडिया क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। आज वेस्ट इंडीज के साथ शृंखला का आख़िरी मैच खेला जाना हैं। विंडीज टीम आख़िरी मैच में सम्मानजनक जीत के साथ घर वापसी चाहेगी तो वही भारतीय टीम क्लीन स्वीप कर श्रीलंका के ख़िलाफ आगामी सीरीज का बिगुल फुँकेगी। टीम इंडिया इस मैच में आवेश खान को अवसर दे सकती हैं ।

IND vs WI: इस खिलाड़ी को आज मिल सकता हैं Team India में डेब्यू करने का मौका
image credit- Twitter

दिल्ली के दिलेर यानि विराट कोहली और ऋषभ पंत घर लौट चुके हैं, ऐसे में आज हम ऋतुराज गायकवाड़ को खेलते देख सकते हैं। आज का मैच भी कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाने वाला हैं। दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में तेज गेंदबाज आवेश खान का भी इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू हो सकता हैं।

सम्भावित प्लेइंग-11

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर/शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई।

https://twitter.com/BCCI/status/1495380119262666755?s=20&t=uQgZgmB3Fo58L4aRsBcHOA

सम्भावित प्लेइंग- 11

विंडीज टीम : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, रोस्टन चेज, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, शेल्डन कॉटरेल।

यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी-20 से पहले BCCI ने विराट कोहली को दिया Bio-Bubble से ब्रेक

यह भी देखें:

https://youtu.be/_fiV_v4ip8k

Share this story

Around The Web

अभी अभी