सौरव गांगुली की सलाह को टीम इंडिया के इन दो बल्लेबाज़ों ने माना, हार्दिक पण्ड्या कर चुके है अनदेखा

 
सौरव गांगुली की सलाह को टीम इंडिया के इन दो बल्लेबाज़ों ने माना, हार्दिक पण्ड्या कर चुके है अनदेखा

टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन औसत चल रहा हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक हैं। कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जो मैदान पर संघर्ष करते रह जाते हैं, लेकिन वह अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल पा रहे हैं। ऐसे ही खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी राय दी हैं।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अपनी फ़ॉर्म वापस पाने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कुछ दिन पहले आउट ऑफ फॉर्म चल रहे चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और हार्दिक पंड्या को रणजी ट्रॉफी में खेलने की सलाह दी थी। पुजारा और रहाणे ने तो उनकी सलाह को फ़िलहाल मान लिया हैं।

WhatsApp Group Join Now
सौरव गांगुली की सलाह को टीम इंडिया के इन दो बल्लेबाज़ों ने माना, हार्दिक पण्ड्या कर चुके है अनदेखा
Credit- Twitter

अब दोनों ही खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में आपको खेलते दिखेंगे। दोनो ने खुद से जूनियर खिलाड़ियों की कप्तानी में इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं। चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र क्रिकेट टीम में जयदेव उनादकट और अजिंक्य रहाणे मुंबई रणजी टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ की कप्तानी में खेलेंगे। जयदेव उनादकट और पृथ्वी शॉ दोनों ने क्रमशः पुजारा और रहाणे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था।

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर पहले ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की इस सलाह को नजरअंदाज कर चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया हैं कि वह सीमित ओवर के फॉर्मेट में भारतीय टीम को अपनी सेवाएं देने के लिए रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे। ऐसे अब देखना होगा की दादा का अगला कदम क्या होगा ? क्या पण्ड्या आईपीएल के ज़रिए टीम इंडिया में आपसी करेंगे या उनको अभी और इंतेज़ार करना होगा।

सौरव गांगुली की सलाह को टीम इंडिया के इन दो बल्लेबाज़ों ने माना, हार्दिक पण्ड्या कर चुके है अनदेखा
Source-Cheteshwar Pujara/Instagram

रणजी में सौराष्ट्र की टीम कुछ इस प्रकार है: जयदेव उनादकट (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा , शेल्डन जैकसन, अर्पित वसावदा, चिराग जानी, कमलेश मकवाना, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चेतन सकारिया, प्रेरक मांकड़, विश्वराजसिंह जडेजा, हार्विक देसाई, केविन जीवराजानी, कुशांग पटेल, जय चौहान, समर्थ व्यास, पार्थकुमार भुट, युवराजसिंह चूडासामा, देवांग करामता, स्नेल पटेल, किशन परमार और आदित्य जडेजा।

यह भी पढ़े: IND Vs WI- दूसरे वनड़े के लिए टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की हुई वापसी, ये दो खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

यह भी देखें:

https://youtu.be/VSN-eZtCysA

Tags

Share this story