IND vs WI: पहले मैच में विराट के जल्दी आउट होने पर किसने कहा “बहुत जल्दी में थे”

 
IND vs WI: पहले मैच में विराट के जल्दी आउट होने पर किसने कहा “बहुत जल्दी में थे”

भारत बनाम वेस्ट इंडीज की एक दिवसीय मैच की शृंखला का पहला मैच हो चुका है, रोहित के रणबाँकुरे इस मैच को भारत की झोली में डाल चुके हैं। अब भारतीय टीम 3 मैच की ओडीआई सीरिज़ में 1-0 से आगे चल रही हैं। लेकिन इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली बहुत जल्दी आउट हो गए।

इस पर भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और वर्तमान कॉमेंटटेट्र आकाश चोपड़ा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडीयम में शुरू हुए भारत- वेस्ट इंडीज की सीरिज के पहले मैच में विराट कोहली की पारी पर काफी हैरानगी जताई हैं।विराट कोहली उस समय क्रीज़ पर आए जब कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए थे।

WhatsApp Group Join Now

कप्तान रोहित शर्मा के आउट होन के बाद मैदान पर आए विराट कोहली ने दो दनदनाते चौके लगाए उस समय लगा की विराट कोहली शतक बना कर आलोचकों का मुँह बंद करेंगे। विराट कोहली ने अलजारी जोसफ की गेंदों पर लगातार दो चौके लगाए। हालांकि इसी बॉलर ने उन्हें जल्द ही आउट भी कर दिया था। विराट ने गेंद को पुल करने की कोशिश की लेकिन वह गेंद पर काबू नहीं रख पाए।

IND vs WI: पहले मैच में विराट के जल्दी आउट होने पर किसने कहा “बहुत जल्दी में थे”
Source-Aakash Chopra/Instagram

विराट कोहली की पारी पर आकाश चोपड़ा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत के दौरान कहा की , 'मैं बहुत हैरान हूं वह जल्दबाजी में दिखे। पहली गेंद पर उन्होंने कुछ अलग करने की कोशिश की। ये काफी अलग तरह के शॉट थे जिन्हें आप विराट कोहली के साथ जोड़कर नहीं देखते हैं। ये शायद आपको बताते हैं कि वह सही सोच के साथ नहीं उतरे थे।

आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि हालांकि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज में दो हाफ सेंचुरी भी लगाई थीं। लेकिन वह उस समय भी पूरी लय के साथ बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे। आकाश चोपड़ा ने आगे कहा की, 'यहां तक कि साउथ अफ्रीका में भी वह अलग तरह के बल्लेबाज़ी करते नजर आ रहे थे।

https://twitter.com/CricinfoHindi/status/1490513143147212800?s=20&t=7Rlde1HUF2SU_eBuiickMw

उन्होने रन बनाए लेकिन निजी तौर पर उन्हें बल्लेबाजी करते हुए मैं 100 प्रतिशत आश्वस्त नहीं था कि विराट कोहली अपने सबसे बेस्ट पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वे कोई बहुत अच्छी पारियां नहीं थीं। ऐसा हो सकता हैं, लेकिन यह चार गेंद की पारी देखकर लग रहा है कि जहां तक उनकी पारी की बात हैं वह मानसिक रूप से वहां नहीं थे।

यह भी पढ़े: नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में 1000 वें वनडे में खेल रही टीम इंडिया, जानिये क्या है भारत की Playing Xi

यह भी देखें:

https://youtu.be/LsBbIyzck-g

Tags

Share this story