IND vs WI: सुबह-सुबह एयरपोर्ट पर क्यों पहुँच गई “वेस्ट इंडीज”की टीम, देखें वीडियो
भारत के ख़िलाफ एक दिवसीय क्रिकेट और टी-20 मैचो की शृंखला खेलने आयी वेस्ट इंडीज की टीम सुबह क़रीब 6:30 पर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतर गई। वेस्ट इंडीज के टीम पूरे जोश में साथ आत्मविश्वास से भरी दिख रही हैं।टीम इंडिया साउथ अफ़्रीका की कड़वी यादों के बाद अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरिज में इस साल की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की ही टी20 सीरीज खेलनी हैं।
टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज की क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के शुरू होने में अब गिनती में सिर्फ चार दिन बाकी रहते हैं। वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला छह फरवरी को अहमदाबाद स्थित नए-नवेले क्रिकेट ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के साथ विंडीज दो-दो हाथ करने के लिए आज सुबह सुबह कैरेबियाई टीम अहमदाबाद पहुंच गयी थी। विंडीज की क्रिकेट टीम ने इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करी हैं।
इन तस्वीरों एवं वीडियो में सभी खिलाड़ी एअरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें कुछ खिलाड़ी कान में हेडफ़ोन लगाए हुए हैं। तो वही कुछ खिलाड़ी फ़ोन चलाते दिख रहे थे। वही वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के ट्विटर हैंडल से एक हैश्टैग चलाया हैं। यह हैश्टैग भारतीय टीम की तर्ज पर बनाया हैं। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम को “मेन इन ब्लू” के नाम से बुलाया जाता हैं। वही वेस्ट इंडीज की टीम ने भी “मेन इन महरूम” हैशटैग इस्तेमाल किया हैं क्योंकि वेस्ट इंडीज की जर्सी महरूम रंग की ही हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जानें वाली वनडे श्रृंखला पहले अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होनी थी। लेकिन देश में कोरोना महामारी की वजह से समस्याओं को देखते हुए इसे केवल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बिना दर्शकों के आयोजित करने का फैसला लिया गया था। आगामी सीरीज के लिए दोनों टीमों का हाल ही में ऐलान भी किया गया था। वनडे श्रृंखला में टीम इंडिया की अगुवाई जहां 34 वर्षीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा कर रहे हैं। वहीं कैरेबियाई टीम की कमान कीरोन पोलार्ड के हाथों में हैं।
वैसे यहां एक रोचक वाक्य हुआ हैं, वेस्ट इंडीज टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में एक ही फ़्रेंचाइज़ी (मुंबई इंडियंस) की तरफ से खेलते हैं। रोहित शर्मा मुंबई इंडीयंस के कप्तान हैं और विंडीज कप्तान आईपीएल में रोहित शर्मा के अंडर खेलते हैं।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.
वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, डैरेन ब्रावो, शमारह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वाल्श जूनियर.
वनडे श्रृंखला का शेड्यूल इस प्रकार है:-
पहला वनडे- 6 फरवरी (अहमदाबाद)
दूसरा वनडे- 9 फरवरी (अहमदाबाद)
तीसरा वनडे- 12 फरवरी (अहमदाबाद)
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा पर बना “रैप सॉन्ग” कोहली के फ़ैन्स ने किए ऐसे कॉमेंट, देखें वीडियो
यह भी देखें: