ICC Rankings: भारत ने टेस्ट में नंबर 1 बनते ही रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेट में कायम की बादशाहत

 
ICC Rankings: भारत ने टेस्ट में नंबर 1 बनते ही रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेट में कायम की बादशाहत

ICC Rankings: टीम इंडिया ने बुधवार को आईसीसी (ICC) को ओर से जारी ताजा टेस्‍ट टीम रैंकिंग में नंबर 1 का स्‍थान हासिल करके इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने अपने मान की गुंज पूरी दुनिया को सुना दी है. इसके साथ ही टीम इंडिया टेस्ट, वनडे और टी20 की नंबर एक टीम बन गई है. भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट और वनडे तो वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टी20 क्रिकेट में नंबर 1 का स्थान हासिल किया है. टीम के इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद टीम ने तीनों फॉर्मेंट में नंबर एक का स्थान प्राप्त कर लिया है. इससे पहले 'मेन इन ब्‍ल्‍यू' की टीम टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर थी.

जब इंडिया की टीम ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम को पारी और 132 रनों से धूल चटा दी तो टीम ने टेस्ट क्रिकेट में भी नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया है. इस जीत का फायदा टीम इंडिया को नंबर 1 का स्थान पाकर हुई. इस समय टीम इंडिया 115 रेटिंग के साथ भारत पहले नंबर पर है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर खिसक गया था. ऑस्ट्रेलिआ के 111 अंक दिखाए गए. 

WhatsApp Group Join Now

टेस्ट में नंबर 1 बनी टीम इंडिया

आईसीसी टेस्‍ट टीम रैंकिंग में भारतीय टीम 115 रेटिंग अंक के साथ पहले, ऑस्‍ट्रेलिया 111 रेटिंग अंक के साथ दूसरे, इंग्‍लैंड 106 रेटिंग अंक के साथ तीसरे, न्‍यूजीलैंड 100 रेटिंग अंकों के साथ चौथे और दक्षिण अफ्रीका 85 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्‍थान पर कायम हैं. ऐसे में हो सकता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिक का मैच खेला जाए.

ICC Rankings: भारत ने टेस्ट में नंबर 1 बनते ही रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेट में कायम की बादशाहत
ICC

वनडे में भी इंडिया अव्वल

आईसीसी की ताजा वनडे रैकिंग में इंडिया 114 रैटिंग प्वाइंट के साथ नंबर 1 पर हैं.

इसके साथ ही दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम 113 रैटिंग प्वाइंट्स के साथ मौजूद हैं.

नंबर तीन पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 112 रैटिंग प्वाइंट्स के साथ काबिज हैं.

भारत से हारने वाली टीम न्यूजीलैंड 111 रैटिंग प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर हैं.

पांचवे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है. जिसके 106 रैटिंग प्नाइंट्स हैं.

नंबर 6 पर साउथ अफ्रीका , नंबर 7 पर बांग्लादेश, नंबर 8 पर श्रीलंका, नंबर 9 अफगानिस्तान, नंबर 10 पर वेस्टइंडीज की टीम मौजूद हैं.

ICC Rankings: भारत ने टेस्ट में नंबर 1 बनते ही रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेट में कायम की बादशाहत
ICC

टी 20 की भी बादशाह है इंडिया

टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग में भी नंबर 1 पर बनी हुई हैं. इंडिया के टी20 में 267 रेटिंग प्‍वाइंट हैं. भारतीय टीम और टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन इंग्‍लैंड के बीच सिर्फ 1 अंग का फासला है. इंग्‍लैंड के 266 रेटिंग प्‍वाइंट के साथ दूसरे, पाकिस्‍तान की टीम 258 रेटिंग अंक के साथ तीसरे, दक्षिण अफ्रीका 256 रैटिंग अंकों के साथ चौथे और न्‍यूजीलैंड 252 रेटिंग अंको के साथ पांचवें स्‍थान पर काबिज हैं.

ICC Rankings: भारत ने टेस्ट में नंबर 1 बनते ही रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेट में कायम की बादशाहत
ICC

ये भी पढ़ें: ICC TEST RANKING: रवींद्र जडेजा दुनिया के दूसरे सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर और किस भारतीय खिलाड़ी को मिली जगह?

Tags

Share this story