T20 World Cup 2022 में सबसे बड़ा उलटफेर हो गया है. जहां साउथ अफ्रीका को नीदलैंड ने हराकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है. साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल में जाना पक्का माना जा रहा था. लेकिन साउथ अफ्रीका हारकर बाहर हो गई है. इसी के साथ भारत ने 6 प्वाइंट्स के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. जिसके साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश की उम्मीदें जाग चुकी हैं. अब इन दोनों टीमों से जो टीम जीतेगी वो भारत के साथ ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में एंट्री मार लेगी. इससे पहले ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड (New Zealand) और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं.
इंडिया का सेमीफाइनल में हुआ स्वागत
ग्रुप 1 में भारत ने 4 मैच खेले हैं. जिसमें उसने 3 मैच जीत हैं 1 मैच में उसे हार मिली है. जबिक साउथ अफ्रीका का सफर 5 प्वाइंट्स पर खत्म हो गया. इस वक्त बांग्लादेश और पाकिस्तान के 4-4 प्वाइंट्स हैं. ऐसे में भारत के सबसे ज्यादा 6 प्वाइंट हैं. जबिक सिर्फ 2 मैच ग्रुप 2 में होने वाली है.
इसके साथ ही बांग्लादेश-पाकिस्तान में कोई एक टीम ही मैच जीत सकती है. तो ग्रुप में 6 प्वाइंट्स ही सबसे ज्यादा दूसरे नंबर पर अंक रहने वाले हैं. ऐसे में इंडिया अब सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. अब उसके और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले नतीजे से सेमीफाइनल की टीम लिस्ट पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
ऐसे बनाई न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह
जहां शुक्रवार न्यूजीलैंड की टीम ने आयरलैंड की टीम को 35 रनों से मात देते हुए टॉप चार में धमाकेदार एंट्री मारी है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड को 186 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जबाव में आयरलैंड 9 विकेट खोकर 20 ओवर में 150 रन ही बना पाई.
तो वहीं शनिवार को इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेस से हराकर सेमीफाइन में प्रवेश किया है. इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम ने 142 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली है.
ऐसा रहा इंग्लैंड का सफर
इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट में 5 मैच खेले. जिसमें से उसका एक मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश के चलते रद्द हो गया. ऐसे में इंग्लैंड को 4 मैचों में से 1 में आयरलैंड के हाथों हार मिली. जबकि बाकी तीन मैचों में उसने न्यूजीलैंड, श्रीलंका और अफगानिस्तान को हराकर 7 प्वाइंट्स के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
कुछ ऐसा मारी इंग्लैंड ने एंट्री
न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट में 5 मैच खेले. जिसमें से उसका एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. ऐसे में न्यूजीलैंड को 4 मैचों में से 1 में इंग्लैंड के हाथों हार मिली. जबकि बाकी तीन मैचों में उसने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और आरलैंड को हराकर 7 प्वाइंट्स के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
वर्ल्डकप के सेमीफाइनल का शेड्यूल
पहला सेमीफाइनल
- टीम – अभी कन्फर्म नहीं
- तारीख – 9 नवंबर (बुधवार)
- समय – 1:30 pm IST (भारतीय समयनुसार)
- स्थान – सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
दूसरा सेमीफाइनल
- टीम – अभी कन्फर्म नहीं
- तारीख – 10 नवंबर (गुरुवार)
- समय – 1:30 pm IST (भारतीय समयनुसार)
- स्थान – एडिलेड
ये भी पढ़ें : Suryakumar Yadav ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर की कुटाई, जड़े 5 आसमान चीरते छक्के, देखें वीडियो